जींद: व्हाट्सएप ग्रुप से रोडवेज उड़नदस्तों की जानकारी का इस्तेमाल कर हरियाणा में बसों में बेटिकट यात्रा करने और रोडवेज को हर रोज हजारों रूपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार हर रूट पर छात्रों ने अलग-अलग व्हाटसएप ग्रुप बनाए हुए हैं, जो इन मार्गों पर रोडवेज उड़नदस्ते की लोकेशन तथा मौजूदगी की सूचना एक-दूसरे को कोडवर्ड यानी गुप्त संकेतों से देते रहते हैं। ये छात्र, अगर रोडवेज का उड़नदस्ता रास्ते में मौजूद है, तो दो बस अड्डों के बीच की टिकट बनवाकर उड़नदस्ते से बच निकलते हैं।
उड़नदस्तों ने ऐसे व्हाटसएप समूहों की जानकारी के अलावा उनके कुछ संदेश जुटाए हैं और परिवहन विभाग के आलाधिकारियों को अवगत कराया है। इसके बाद मुख्यालय ने ऐसे व्हाटसएप समूह से जुड़े युवाओं के बिना टिकट पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जींद डिपो के महाप्रबंधक अश्विनी मलिक ने बताया कि विभाग ने ऐसे समूह चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि रोडवेज उड़नदस्तों की मौजूदगी की ऐसे ग्रुप के माध्यमों से जानकारी देने वालों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।