ताज़ा खबरें
महायुति में कैबिनेट विस्तार का मंथन, सीएम फडणवीस-शिंदे की हुई बैठक
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

जींद: हरियाणा के जींद जिले में बहबलपुर गांव के एक किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में कल अपने खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान रमेश काफी दिनों से परेशान रहता था। उसने घिमाना गांव के राजेंद्र से 60 गज जमीन खरीदी थी तथा सबमर्सिबल लगाकर पाइपलाइन के जरिये अपने खेतों तक पानी पहुंचाया था। इस पूरे कार्य में रमेश ने लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे।

पुलिस को दी शिकायत में रमेश के साले रुप कुमार ने कहा कि इस पाइप लाइन को उसके जीजा के भाई राजबीर तथा तीन अन्य अजमेर, काला, राम उर्फ रामा ने अपने खेतों में काट लिया। इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी। किसान 15 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी खेतों को पानी नहीं मिलने से परेशान रहता था। इन चारों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। किसान की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उसके भाई राजबीर, घिमाना के अजमेर, काला, राम व उर्फ रामा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बहबलपुर के राजबीर, घिमाना गांव के अजमेर, काला, राम उर्फ रामा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख