ताज़ा खबरें
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी

गुड़गांव: गुड़गांव के रयान इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्चे की हत्या के प्रकरण के बाद हरियाणा सरकार ने तीन महीनों के लिए स्कूल का संचालन अपने अधीन कर लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ( शुक्रवार) प्रद्युम्न ठाकुर के माता-पिता से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से (सीबीआई) जांच की सिफारिश कर दी है। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर और मां ज्योति से उनके घर जाकर मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बोले वैसे तो हरियाणा पुलिस मामले की सही तरीके से जांच कर रही है, लेकिन प्रद्युम्न के मां-पिता चाहते हैं कि मामले कि मामले की सीबीआई जांच हो, इसलिए हम उनकी मांग को मानते हुए सीबीआई से जांच कराने को तैयार हैं। प्रद्युम्न के मां-पिता से मिलने के दौरान मुख्यमंत्री भावुक हो गए और कई बार उन्होंने अपने आंसू पोंछे। उन्होंने इस घटना को अति निंदनीय करार दिया और कहा कि इससे लोगों में बहुत रोष है। बता दें कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बयान दिया कि सरकार रयान स्कूल को टेकओवर कर सकती है।

खंडेलवाल ने तभी साफ कर दिया था कि सरकार ने रयान का अधिग्रहण करने की पूरी तैयारी कर ली है। मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया था कि राज्य सरकार रयान स्कूल को तुरंत टेकओवर करने को तैयार है. विभाग के निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को पहले ही नोटिस भी भेजा था। खंडेलवाल ने कहा था कि सरकार निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों की सुरक्षा की भी जांच करेगी। सरकार इसके लिए एक स्पेशल सेल बनाएगी. सुरक्षा को लेकर नियम पहले से बने हुए हैं, नई गाइड लाइन शुक्रवार को कर दिए गए हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम के तहत कानून बने हुए हैं। इसमें सुरक्षा को दरकिनार करने वाले सभी जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज किए जा सकते हैं। खंडेलवाल ने कहा कि समय सीमा के भीतर स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, यह सुनिश्चित किया जाएगा। जिन स्कूलों में कमी पाई गई, सरकार के पास उनको टेकओवर करने के अधिकार हैं।

प्रद्युम्न की 8 सितंबर को स्कूल के शौचालय में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। छात्र के पिता मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार से भी छात्र की हत्या की जांच के बारे में जानकारी ली। प्रद्युम्न के पिता ने सीएम से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। उनका सरकार से यही आग्रह है कि वह यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन भी है और इस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख