ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ​अखिलेश यादव ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सांसदों को निलंबित ही करना था, तो नई संसद क्यों बनवाई? बीजेपी सरकार पुरानी संसद में ही नया कमरा बनवा लेती, इस सरकार में संसद में कोई चर्चा तो होती नहीं है। अखिलेश ने एक्स पर अपनी पोस्ट में निलंबित सांसदों की तस्वीर भी साझा की है। जिसमें उनकी पत्नी एवं निलंबित सपा सांसद डिंपल यादव भी नज़र आ रही हैं।

जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो भाजपा सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फ़ैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अगर भाजपा सरकार जनता के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो फिर जनता समझ ले अगला नंबर जनता का ही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव दिल्ली में 'इंडिया' गठबधन की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख