ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने के आरोपों पर पलटवार किया है। इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह अपने इतिहास से परिचित नहीं हैं। वह कोई और नहीं, बल्कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जो 1940 के शुरुआत में लीग के साथ बंगाल में गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।

जयराम ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।

पीएम मोदी की टिप्पणी पर जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना इतिहास नहीं पता। वास्तव में वह कोई और नहीं, बल्कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष मुखर्जी थे, जो बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ सरकार में शामिल थे।

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। खड़गे ने अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा राजस्थान में उठाने के लिए सत्तारूढ़ दल पर तंज कसा था। इस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल भारत के मूल विचार (आइडिया ऑफ इंडिया) को नहीं समझ रहा है। इसके लिए कांग्रेस की इतालवी संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर कसा तंज

गृह मंत्री शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने शनिवार को एक्स पर खरगे के भाषण का एक वीडियो क्लिप साझा किया। इसमें अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा राजस्थान में उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए सुना जा सकता है। वीडियो क्लिप में खड़गे कह रहे हैं- अरे भाई, यहां के लोगों से क्या वास्ता है? खड़गे ने गलती से अनुच्छेद 370 को अनुच्छेद 371 भी कह दिया। कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, खड़गे ने जो कहा, उसे सुनना शर्मनाक है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह देश, लोकतंत्र एवं संविधान बचाने का चुनाव है तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा, इस बारे में चुनाव में जीत के बाद घटक दल मिलकर फैसला करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास करने वालों और संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करने का प्रयास करने वालों के बीच है।

विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में फैसला किया गया है कि हम विचारधारा के आधार पर एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी मिलकर फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा।''

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनाव बुनियादी रूप से अलग है। मुझे नहीं लगता कि संविधान और लोकतंत्र को इतना खतरा पहले कभी था जितना आज है।''

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया गया है.पार्टी के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मिलकर जारी किया. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को '25 गारंटियां' दी हैं। अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो इन गारंटियों को पूरा करने का वादा कांग्रेस पार्टी ने जनता से किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित है। गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए की मदद देने का वादा किया गया है। वहीं साल 2025 में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा भी कांग्रेस ने 'न्याय पत्र' में जनता से किया है।

कांग्रेस ने 'न्याय पत्र' में जनता को दी 25 गारंटी

लद्दाख में यथास्थिति बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण देने आरक्षण देने का संवैधानिक प्रावधान करेंगे।, संविधान में आवश्यक संशोधन का वादा किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख