ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पतंजलि ​के भ्रामक विज्ञापन प्रसारित मामले में आज मंगलवार (16 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानुल्लाह की बेंच ने सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से कहा कि आपकी बहुत गरिमा है। आपने काफी कुछ किया है।

वहीं, दोनों के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम सार्वजनिक माफी के लिए तैयार हैं, ताकि लोगों को भी जानकारी मिले कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन को लेकर गंभीर हैं। इस पर जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि इसके लिए आपको हमारे सलाह की ज़रूरत नहीं है।

जस्टिस कोहली ने बाबा रामदेव से पूछा कि आपने जो कोर्ट के खिलाफ किया है क्या वो सही है? इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि जज साहिबा, हमें इतना कहना है कि जो भी हमसे भूल हुई है, उसके लिए हमने बिना शर्त माफी स्वीकार कर ली है।

जस्टिस कोहली ने कहा कि यह तो आपके वकील ने कहा है। हम जानना चाहते हैं कि आपने अंडरटेकिंग के अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस क्या सोच कर की।

नई दिल्ली/ बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। सोमवार को भाजपा महासचिव तरूण चुघ,सांसद सुधांशु त्रिवेदी और ओम पाठक सहित पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि गांधी चुनाव आयोग द्वारा पहले नोटिस दिए जाने के बावजूद झूठे और घोर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के मैसूर में जनसभा के दौरान पीएम मोदी की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग का रुख किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को मैसूर में बोलते हुए कांग्रेस को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान' कहा था।

भाजपा ने राहुल गांधी पर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी 'पैथोलॉजिकल झूठे और आदतन अपराधी' हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ "आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है" और उन्हें 'हार्डकोर अपराधियों' जैसी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। मान ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी को "पहला वोट पड़ने से पहले ध्‍वस्‍त करने" की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि "जब परिणाम आएंगे तो आप एक बड़ी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरेगी।"

भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच तिहाड़ में कांच की दीवार से विभाजित कमरे में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने इंटरकॉम के जरिए करीब 30 मिनट तक बात की। मान ने कहा, "मैं उन्हें देखकर भावुक हो गया। उनके साथ एक कट्टर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनका क्या दोष है...यही कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए?"

मान ने जेल में दिल्ली के लोगों की चिंता के लिए अपने पार्टी प्रमुख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शासन पर चर्चा के लिए अगले सप्‍ताह दो मंत्रियों को तिहाड़ जेल बुलाने की योजना बना रहे हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनियां इजरायल के तेल अवीव से उड़ान संचालन को निलंबित करने की घोषणा की है। ईरान और यमन, सीरिया और इराक से संचालित उसके प्रतिनिधियों ने शनिवार रात को इजराइल पर 200 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए। इनमें दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें और ड्रोन शामिल थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख