ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

नई दिल्ली: सीमापार से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस्राइल की तरह की बिल्कुल सुरक्षित बाड़ लग सकती है क्योंकि सरकार पंजाब और जम्मू में संवेदनशील सीमाओं पर ऐसे अवरोधक लगाने की संभावना खंगाल रही है। भारत पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ बिल्कुल खत्म करने के मुद्दे पर कई बैठकों में चर्चा हुई है जिनमें गहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल समेत शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पठानकोट में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था और वे सीमापार कर आए थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, इन बैठकों में से एक में उन्होंने चर्चा की कि क्या भारत पश्चिमी सीमा पर इस्राइल की तरह की सीमा प्रहरी प्रणाली अपना सकता है।

नई दिल्‍ली: यहाँ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी अध्यक्ष पद के लिए शाह के नाम का प्रस्ताव किया। भाजपा अध्यक्ष पद के लिए शाह के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा आज दोपहर सवा एक बजे के बाद की गई। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा की गई। इस पद के लिए मैदान में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। शाह के नाम का प्रस्ताव करने वालों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनंत कुमार, जे पी नड्डा, एम वेंकैया नायडू के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में वसुंधरा राजे, रघुवर दास, शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य शामिल हैं। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 28 जनवरी को शाम में निर्धारित की गई है, जहां नए कार्यकाल के लिए शाह का स्वागत किया जाएगा। मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले शाह के लिए यह पूर्ण कार्यकाल होगा, जो तीन वर्षों का होगा।

नई दिल्ली: कोहरे के कारण 68 ट्रेनें जिन्हें पहले रद्द किया गया था या जो देरी से चल रही थीं, उन्हें 25 जनवरी से पूरी तरह बहाल किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे जम्मू मेल, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और भागलपुर गरीब रथ समेत 34 जोड़ी ट्रेनों की सेवा 25 जनवरी को बहाल करेगी। उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें सोमवार से भी बहाल की जाएंगी। इस बीच कोहरे के चलते शनिवार को भी रेल सेवा प्रभावित रही।

नई दिल्ली: पठानकोट हमले के बाद शक के घेरे में आए गुरदासपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक सलविंदर सिंह को एनआईए ने संदेह मुक्त कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि सलविंदर के खिलाफ लाई डिटेक्टर एवं अन्य परीक्षण में कुछ भी प्रतिकूल नहीं मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सलविंदर से करीब 15 दिनों से एनआईए मुख्यालय में पूछताछ चल रही इै। इसके अलावा कई वैज्ञानिक परीक्षण भी किए गए। उनके गुरदासपुर और अमृतसर स्थित आवासों की भी तलाशी ली गई। लेकिन इस दौरान न तो उनके खिलाफ कोई सुराग मिला है और न ही कोई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख