नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद का भारत के तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत ओलांद ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर खुश हैं। प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में ओलांद का स्वागत किया, जिसके बाद उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत उनके कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद ओलांद ने कहा, ' आईएसआईएस की धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं, हम सब मिलकर आतंकवाद का सामना करेंगे।' इससे पहले राष्ट्रपति ओलांद सोमवार सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके अलावा उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया।