नई दिल्ली: आमिर खान उन लोगों में से हैं जो फिल्म में किसी को लेने के लिए सिफारिश नहीं करते। ऐसा कहना है फातिमा सना शेख का जो फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में एक बार फिर आमिर खान के साथ काम करने जा रहीं हैं। फातिमा का यह बयान उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कहा गया है कि आमिर खुद 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में अपनी एक्ट्रेस के तौर पर फातिमा को चाहते थे। फातिमा ने बताया, 'वह ऐसे शख्स नहीं है... वह किसी के लिए जोर नहीं डालते। वह इन सबमें शामिल नहीं होते। वह निदेर्शक की बात सुनने वाले एक्टर हैं और मैं उन्हें इसी रूप में जानती व देखती हूं। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबर कहां से आ रही है' फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में उन्हें न सिर्फ आमिर खान के साथ दोबारा काम करने का मौका मिल रहा है, बल्कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आएंगी। फातिमा ने कहा, 'अमिताभ सर दिग्गज कलाकार हैं। 'दंगल' करने के बाद उन्होंने मुझे एक पत्र और फूलों का गुलदस्ता भेजा था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।' यह पूछे जाने पर कि वह दो 'परफेक्शनिस्ट्स'- आमिर व निमार्ता आदित्य चोपड़ा के साथ काम करने के दौरान कैसे संभालेंगी तो फातिमा ने कहा, 'आदि सर बहुत अच्छे हैं। वह अच्छे निमार्ता व संवेदनशील इंसान हैं। निदेर्शक विजय कृष्ण आचार्य भी बहुत अच्छे हैं।'
फातिमा ने कहा कि ऐसे रचनात्मक और बुद्धिमान शख्सियतों के साथ काम करने का मौका पाकर वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। फातिमा सना शेख का कहना है कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में उन्हें काम पाने के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी और कई बार ऑडिशन देना पड़ा। फातिमा ने करियर की शुरुआत में ही यशराज फिल्म्स की फिल्म में हीरोइन बनने पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उन्हें हैरान करता है। फातिमा ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ी फिल्म है और बहतरीन प्रोडक्शन हाउस में से एक की फिल्म है और साथ ही यहां एके (आमिर खान) और अमिताभ सर भी हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं।' उन्होंने माना कि उन्हें संघर्ष के बिना कुछ भी नहीं मिला, जबकि उन्होंने फिल्म 'चाची-420' में कमल हासन के साथ बाल कलाकार के रूप में भारती का किरदार निभाया था। 'चाची-420' उन्होंने बचपन में काम किया था और इसके बाद उन्हें फिर संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कई ऑडिशन दिए। उन्होंने जो भी पाया है, वह संघर्ष करके पाया है। फातिमा (25) के मुताबिक, 'दंगल' के बाद मुझे फिर शुरुआत करनी पड़ी। 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए भी मुझे कई चरणों में ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।' 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम मिलना 'दंगल' में काम मिलने जितना ही संघर्षपूर्ण रहा। इस फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी और तीरंदाजी सीखा है, इसमें वह योद्धा के रूप में नजर आएंगी। फातिमा इससे पहले 'दंगल' में उनकी बेटी की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। खबरों के मुताबिक आमिर और यशराज फिल्म्स ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को पोस्टपोन कर दिया है। फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारत और ब्रिटिशर्स की आजादी से पहले की लड़ाई दिखाई जाएगी। जिस वजह से इसमें तलवारबाजी भी दिखाई जाएगी। हाल ही में 'बाहुबली 2' रिलीज हुई है, जिसने भारतीय सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिस वजह से अब हर फिल्ममेकर के लिए टफ कॉम्पटिशन हो गया है। बस इसलिए यशराज फिल्म्स और आमिर ने अपनी फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए फिल्म को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है। आमिर की फिल्म के लिए इंटरनेशनल टीम को हायर कर दिया है।