ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: एडल्ट स्टार सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी' जी 5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दिखाया गया है कि सिख परिवार से संबंध रखने वाली करणजीत कौर कैसे एडल्ट स्टार सनी लियोनी बनीं और जीवन में उनके संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म को 3 स्टार मिले हैं। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही वेब पर लीक भी हो गई है। नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा चुकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' लीक हुई थी, उसी पर करणजीत कौर लीक हुई है।

सनी लियोनी कभी भी भी अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करने से नहीं डरी हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी बायोपिक को साइन करने से पहले जरा भी नहीं सोचा। कुछ समय पहले सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म पर बात करते हुए कहा था कि, 'जी एक अच्छी स्टोरी चाहता था और मेरी लाइफ में पहले ही कई अलग तरह के वाकये हो चुके हैं। मेरे बच्चे इस सीरिज का हिस्सा नहीं है, हो सकता है उन्हें अगली सीरिज में रखा जाए। अगर लोगों का फिल्म को अच्छा रिसपॉन्स मिलेगा तो हम दूसरे सीजन के बारे में भी सोचेंगे।'

नई दिल्ली: पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार शाम को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। शाम करीब 7.50 मिनट पर गोपाल दास नीरज ने अंतिम सांस ली। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को आगरा से दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया। बुधवार शाम करीब 10 बजे वे आगरा से एम्स अस्पताल पहुंचे। जहां, उन्हें ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। महाकवि नीरज को मंगलवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें आगरा के एक अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया था।

जांच के बाद उनके पायोनिमोथैरस रोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। इस बीमारी में सीने में पस भरने और फेफड़ों में हवा भरने से उसकी झिल्ली को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। मंगलवार को उनकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन हालत गंभीर होने पर एम्स के ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों के निर्देशन में उनका आगरा में ही इलाज शुरू कर दिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें बुधवार रात 10 बजे दिल्ली एम्स लाया गया।

नई दिल्ली: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं मचा पाई। जितनी लोगों को इस फिल्म से उम्मीद थी। क्रिटिक्स ने इस फिल्म की खूब बुराई की थी और फैंस ने भी फिल्म को काफी ट्रोल किया था। सलमान के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल और डेजी शाह लीड रोल में थे। फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद अनिल कपूर ने फिल्म को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है जो शायद उनके करीबी दोस्त और एक्टर सलमान खान को पसंद न आए।

'रेस-3' में काम करने से लोगों ने किया था मना

'फन्ने खां' के प्रमोशन में बिजी अनिल कपूर ने हाल ही एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने 'रेस-3' में काम करने को लेकर अफसोस जाहिर किया। अनिल कपूर ने कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री में जिसको ज्यादा कामयाबी मिलती है, उसका दिमाग खराब हो जाता है, यहां पागलपन की कमी नहीं है। मैंने तो सबके अंदर ईगो देखा है, फिर चाहे वह एक्टर हो, डायरेक्टर हो या फिर प्रोड्यूसर।

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म संजू कलेक्शन के मामले में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इस के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का मैदान फतह कर लिया है। जी हां, फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दुनिया भर में इस फिल्म ने 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

15 दिन में ही कमा लिए 500 करोड़...

संजू की सबसे अच्छी बात ये है कि इस फिल्म ने महज 15 दिन में ही 500 करोड़ का कलेक्शन किया है। भारत में फिल्म को 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया, वहीं विदेशों में फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया। इस तरह 'संजू' को दुनिया भर में 5300 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख