ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: इरफान खान के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। इरफान खान की हालत में काफी हद तक सुधार हो गया है और जल्‍द ही वह भारत वापस लौटेने वाले हैं। इरफान खान लौटते ही नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर शुजीत सरकार की पहली बायॉपिक फिल्म 'ऊधम सिंह' को साइन करेंगे। इसी साल इरफान ने हामी भर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इरफान सबसे पहले शुजीत सरकार की फिल्म 'उधम सिंह' के लिए शूटिंग करेंगे उसके बाद ही किसी और प्रोजेक्ट के लिए डेट देंगे। उन्हें शुजीत की फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वह लगातार उनसे बात करते रहते हैं।

'पीकू' की सफलता के बाद से ही दोनों फिर साथ काम करना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शूजित ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस वक्त पूरे फिल्म जगत का फोकस इस बात पर है कि इरफान लौटकर अपना काम शुरू करें। इरफान हमारे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं और मैं चाहता हूं कि वो पूरी तरह से ठीक होकर अपने सपनों को पूरा करने में जुटें।

नई दिल्ली: टेलीविजन पर पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनगा करोड़पति' (केबीसी) आम इंसान को करोड़पति बनने का मौका देना वाला यह शो कई चीजों के लिए पॉपुलर है। कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन कल से प्रसारित होने वाला है। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए केबीसी का रंग मंच सज चुका है। केबीसी के 10वां सीजन पिछले सीजन की अपेक्षा काफी मजेदार है। क्योंकि इस बार केबीसी के मंच पर नयी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। शो की शुरुआत कल तीन सितंबर से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से होगी।

इस बार केबीसी की खासियत

इस बार शो में फिल्मों के प्रोमोशन को नहीं दिखाया जाएगा। बल्कि फिल्म प्रमोशन की जगह शो में सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस बार के प्रश्न भी काफी कठिन बनाए गए हैं। शो को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इस बार शो में क्लाइडोस्कोपिक मिरर का इस्तेमाल किया है जो सभी राज्यों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है।

मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता प्राण के नाम पर एक चौक का नाम पद्मभूषण प्राण चौक रखा गया है। मुंबई के बांद्रा इलाके में आज एक चौक का नाम बदल कर पद्मभूषण प्राण चौक रखा गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में फिल्म सितारे वहां पहुंचे। यह उपलब्धि प्राण को सिनेमा जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए दी गई है। बांद्रा के जिस चौक का नाम बदला गया है। अब वह पद्मभूषण प्राण के नाम से जाना जायेगा। प्राण हिंदी सिनेमा जगत के वह सितार हैं, जिनकी अदाकारी का लोहा अच्छे अच्छे एक्टर मानते थे।

आपको बता दें कि प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था, जबकि उनकी मृत्यु 12 जुलाई, 2013 को मुम्बई में हुई थी। इस समारोह के समय जैकी श्राफ सहित कई लोगों ने की शिरकत की।

मुंबई: हिंदी फिल्म-प्रेमियों को चौंकाने वाली एक खबर है। कपूर परिवार ने मशहूर आरके स्टूडियो बेचने का फैसला कर लिया है। 70 साल पहले बने इस ऐतिहासिक स्टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी और इसका एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था। परिवार के अनुसार इसका पुननिर्माण आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं था। शोमैन राजकपूर ने 1948 में उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर में इसकी स्थापना की थी। राजकपूर की कई फिल्मों का निर्माण इस स्टूडियो में किया था।

पिछले साल 16 सितंबर को स्टूडियो में 'सुपर डांसर' के सेट पर आग लग गयी थी जिससे इसका भूतल जल गया था। उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। ऋषी कपूर ने स्टूडियो को आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ फिर से तैयार कराने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा कि यह व्यवहारिक नहीं था। रणधीर कपूर ने पीटीआई से कहा, हां, हमने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्टूडियो में आग लगने के बाद उसे फिर से बनाना व्यवहार्य नहीं था...इसे फिर से बनाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख