ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2016 खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 6 फरवरी को बेंगलुरू में होगा। इसमें 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें दो भारतीयों सहित आठ मार्की खिलाड़ी भी हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजकोट की टीम पहली बार नीलामी में हिस्सा लेंगी। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से 130 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। इनमें भारत के 26, ऑस्ट्रेलिया के 29, बांग्लादेश के 5, इंग्लैंड के 7, न्यूजीलैंड के 9, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16 और वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

सिडनी: वनडे सीरीज में हार के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में है। सिडनी में होने वाले आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्डकप की अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। पहले दो मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप ऑर्डर अच्छे फॉर्म में हैं। रोहित, शिखर और विराट तीनों ने तेजी से रन बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना भी एक अच्छी पारी खेलकर फॉर्म वापसी के संकेत दे चुके हैं। हालांकि अभी युवराज सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। भारत ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों मे एडिलेड और मेलबर्न में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली है। मौजूदा दौरे पर भारत ने युवाओं को अच्छे मौके दिए हैं। 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप को देखते हुए गुरकीरत मान, हार्दिक पंड्या, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमराह और बरिंदर सरन का खेल टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा।

फतुल्लाह: लेग स्पिनर संदीप लामिचाने की टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक सहित पांच विकेट की मदद से नेपाल ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नेपाल के अलावा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। भारत और नेपाल ने ग्रुप डी में शीर्ष दो स्थान हासिल किए जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने ग्रुप बी से जगह बनाई। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 131 रन बनाए और इसके जवाब में नेपाल की टीम ने योगेंद्र कार्की के 61 रन की बदौलत 26वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले संदीप ने अपने चौथे ओवर की अंतिम तीन गेंद पर लोर्कन टकर, एडम डेनिसन और फियाकरा टकर को आउट करके हैट्रिक पूरी की।

सिडनी: ऑलराउंडर शेन वाटसन चोटिल कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे। भारत के खिलाफ शुक्रवार को एमसीजी में दूसरे मैच में 27 रन की हार के दौरान फिंच के बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। राष्ट्रीय चयन पैनल ने वाटसन को कप्तान बनाने की सिफारिश की जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशकों से स्वीकृति मिल गई। वाटसन ने कहा, 'रविवार को टीम की अगुआई करने के लिए कहना सम्मान की बात है, हालांकि स्थिति आदर्श नहीं है। हम भले ही सीरीज हार गए हों लेकिन आगामी आईसीसी विश्व टी-20 को देखते हुए मैच महत्वपूर्ण है और हम सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख