ताज़ा खबरें
झारखंड के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान जारी
सीजन का पहला कोहरा: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में छाई धुंध
तुम अभी मेरा बैग खोलो,मैं बाद में तुम्हें खोलूंगा: अफसरों से बोले उद्धव

मेलबर्न: पद्म भूषण सानिया मिर्जा का टेनिस कोर्ट पर सुनहरा सफ़र जारी है। सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स के फाइनल में जगह बना ही है। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया। सानिया-हिंगिस ने 13वीं रैंकिंग वाली विपक्षी जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के ख़िताब से ये जोड़ी बस एक कदम दूर है। सानिया ने अब तक दो महिला डबल्स के अलावा तीन मिक्स्ड डबल्स के खिताब भी जीते हैं।

मेलबर्न: टूर्नामेंट में टॉप सीड सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 12वीं वरीयता की एना गोर्नफील्ड और कोको वांडेवेघे की जोड़ी को हराया। सानिया-हिंगिस ने पहला सेट 23 मिनट में 6-2 से जीता। गोर्नफील्ड और वांडेवेघे ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया, लेकिन वर्ल्ड नंबर वन सानिया-हिंगिस ने 6-1 से सेट जीता और सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया ने टूर्नामेंट में दिन का अपना दूसरा मैच भी खेला। मिक्स्ड डबल्स में सानिया ने इवान डोडिज के साथ खेलते हुए यारासोवा स्वेडनोवा और ऐहसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को हरा दिया। सानिया और डोडिज ने करीब एक घंटे में 7-5, 6-2 से मैच जीता। मिक्सड डबल्स में मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस की जोड़ी ने दूसरे दौर का मैच जीत लिया। दोनों ने स्लोएंस स्टीफेंस और जीन-जूलियन रॉजर को 6-1, 6-2 से हराया।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन दोहरी सफलता वाला साबित हुआ। एक तरफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 में जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी, वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को संपन्न हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ ही चार मैचों की सीरीज हारने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम शीर्ष स्थान गंवा बैठी और भारत को शीर्ष स्थान मिल गया। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 280 रनों से हरा दिया, लेकिन चार मैचों की सीरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी। भारत अगस्त, 2011 के बाद पहली बार शीर्ष वरीय टेस्ट टीम बनी है।

मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने एना-लेना ग्रोएनफेल्ड और कोको वेंडवेग की जर्मन और अमेरिकी जोड़ी को मात दी। लगातार जीत के रथ पर सवार इस जोड़ी ने यह मुकाबला 6-2, 4-6, 6-1 से जीता। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी को दूसरे सेट में मशक्कत करनी पड़ी। मैच तीसरे सेट तक पहुंचा जहां इस जोड़ी ने बड़ी ही आसानी से जर्मन-अमेरिकी जोड़ी को मात दे सेमीफाइनल में जगह बना ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख