ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

सिडनी: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आक्रामक रवैये का खुलासा करते हुए कहा कि इसका एक हिस्सा उन्हें अपने परिवार से मिला जबकि बाकी के लिए वह प्रक्रिया जिम्मेदार है जिससे संघर्ष करके उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाई। कोहली ने यह भी कहा कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आया तो ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता था जिसे विरोधी खिलाड़ी आउट करना चाहें। मैं अंतिम एकादश में एक अन्य खिलाड़ी कभी नहीं बनना चाहता था। मैं हमेशा ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता था जिसे विरोधी टीम पहले आउट करना चाहे। कोहली ने साथ ही बताया कि किसी तरह सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की। उन्होंने कहा कि उन्होंने (सचिन) हमेशा उन छोटी चीजों में मेरी मदद की जो मैं अपने खेल में सुधार सकता था। अगर उन्हें कुछ दिखता था तो वह खुद मेरे पास आकर मुझे कहते थे। आपके पास उसके दर्जे के लोग नहीं होते तो खुद आकर युवा से इस तरह की बात करें।

नई दिल्ली: उप कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है जबकि नौ फरवरी से शुरू हो रही इस श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं ने आलराउंडर पवन नेगी को टीम में शामिल किया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टी-20 श्रृंखला में कोहली शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 199 की औसत के साथ 199 रन बनाए। कोहली ने अक्तूबर से जनवरी तक 10 वनडे और पांच टी20 के अलावा चार टेस्ट मैच भी खेले हैं। आईलीग में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले युवा आलराउंडर नेगी को रविंद्र जडेजा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। नेगी ने सैयद मुश्ताक अली और देवधर ट्राफी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले मनीष पांडे को इस पारी का इनाम 15 सदस्यीय टी20 टीम में जगह के रूप में मिला है।

दुबई: टेस्ट में मिस्टर भरोसेमंद, वनडे में शतकवीर और टी-20 में सबसे आक्रामक बल्लेबाज़..वो जो है भारतीय क्रिकेट की उम्मीद...और आज का संकटमोचक....विराट कोहली। वो बल्लेबाज़ जिसने क्रिकेट के अलग-अलग फ़ॉर्मेट की सीमाओं को मिटा दिया है, जिसने टी-20 जैसे ताबड़तोड़ क्रिकेट की सभी धारणाओं पर विराम लगा दिया है। निर्धारित ओवरों के खेल में भारत के उपकप्तान अब आईसीसी की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शिखर पर पहुंच गए हैं। एरॉन फ़िंच को नंबर एक पायदान से हटाकर विराट नंबर एक टी-20 बल्लेबाज़ बन गए हैं। हालांकि इसके लिए विराट ने कुछ खास नहीं किया है। टी-20 जैसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले विराट ने सीधे बल्ले से बल्लेबाज़ी की है।

मीरपुर: बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत और नेपाल को 7 विकिट से हराया है। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नेपाल से मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने काफी तेज शुरुआत की और पहले 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत ने 3 विकिट पर 175 रन बनाये। सरफ़राज़ खान (21) और अरमान जफ़र (12) नावाद रहे। भारत के ओपनर ऋषभ पंत और कप्तान इशान किशन ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही नेपाली गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत ने तो सिर्फ 18 गेंद में ही अपना अर्द्धशतक जड़ दिया। ऋषभ ने इसके बाद भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और वे 24 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख