ताज़ा खबरें
झारखंड के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान जारी
सीजन का पहला कोहरा: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में छाई धुंध
तुम अभी मेरा बैग खोलो,मैं बाद में तुम्हें खोलूंगा: अफसरों से बोले उद्धव

सेंचुरियन: हाशिम अमला और तेम्बा बावुमा की बड़ी अर्धशतकीय पारियों के बाद कैगिसो रबादा की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर यहां अपना शिकंजा कस दिया। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के व्यवधान के बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 242 रन बनाकर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 382 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड शुरू में ही लड़खड़ा गया और चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 52 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 330 रन दूर है। अमला लगातार दूसरी पारी में शतक बनाने से चूक गये और चाय के विश्राम के तुरंत बाद 96 रन बनाकर आउट हुए।

ढाका: तेज गेंदबाज खलील अहमद के पांच विकेट और सरफराज खान की 81 रन की तूफानी पारी की मदद से भारत ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। देरी से शुरू होने के कारण यह मैच 45 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमद की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को 44.1 ओवर में 197 रन पर ढेर कर दिया और केवल 34 ओवर में लक्ष्य हासिल करके विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। एक समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 75 रन था, जिसके बाद अहमद ने कहर बरपाया।

नई दिल्‍ली: वनडे क्रिकेट में दो-दो हाथ करने के बाद टीम इंडिया के पास अब टी-20 में धमाल मचाने का मौका है। वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने और सिडनी में मिली जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने का टीम के पास सुनहरा अवसर है। टी-20 वर्ल्ड कप की असली तैयारी यहीं से शुरू होती है और धोनी की निगाहें इस फॉर्मेट में नंबर 1 बनने पर जरूर होंगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को एडीलेड ओवल में खेला जाना है। टी-20 में फिलहाल टीम इंडिया की रैंकिंग 8वीं है। सीरीज 3-0 से जीतने की स्थिति में टीम इंडिया नंबर 1 बन जाएगी जबकि 2-1 से जीतने पर यह 7वें पायदान पर होगी। टीम डायरेक्टर रवि शास्‍त्री के मुताबिक 'यहां से टी-20 वर्ल्डकप तक हर मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि खिलाड़ियों को आजमाकर सही कॉम्बिनेशन हमें तलाशना है।

मेलबर्न: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को फ्रांस के जाइल्स सिमोन के खिलाफ 6-3, 6-7(1-7), 6-4, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए चार घंटे 32 मिनट कोर्ट पर बिताने पड़े। वह लगातार 27वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। जोकोविच मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। उन्होंने 100 बेजा गलतियां की जिनमें चार बैकहैंड ड्रॉप शॉट भी शामिल हैं। जोकोविच और सिमोन के बीच काफी लंबी रैलियां देखने को मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख