ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान
दिल्ली में पहली बार एक्यूआई 400 पार: छाई रही धुंध, हवा हुई दमघोंटू
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 से ज्यादा 65.27% मतदान
शरद पवार का नाम, फोटो और वीडियो का उपयोग बंद करें: सुप्रीम कोर्ट
मणिपुर में भड़की हिंसा से तनाव, सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजी

लखनऊ: भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को सैयद मोदी ग्रांप्री. गोल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। सैयद मोदी चैम्पियनशिप में श्रीकांत की यह पहली खिताबी जीत है। उन्होंने पुरुष एकल के फाइनल में चीन के हुआंग युझिअंग को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। श्रीकांत लगातार तीसरे वर्ष चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे थे। पिछले दो बार जीत से महरूम रहने के बाद श्रीकांत ने तीसरी बार में खिताब अपने नाम करने में कोई गलती नहीं की। श्रीकांत ने युझिअंग को 21-13, 14-21, 21-14 से मात दी। पहले गेम में श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत की और 4-2 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए 8-3 से अपनी बढ़त को कायम रखा और अंत में गेम अपने नाम कर लिया।

सिडनी: आखिरी ओवर में युवराज के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टी-20 विश्वकप से पहले उन्हें जितने ज्यादा मौके मिलेंगे दबाव उतना कम होगा और खेल में निखार आएगा। रविवार को सिडनी में हुए रोमांचक मुकाबले में जब युवराज मैदान पर उतरे तो प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की टी-20 विश्वकप के फाइनल की याद आ गया, जिसकी हार का सारा दोष युवराज पर मढ़ा गया था। युवराज बेहद धीमी गति से रन बना रहे थे, ऐसा लग रहा था एक बार फिर प्रशंसकों के निराश होना पड़ेगा। लेकिन आखिरी ओवर में युवी फिर से अपने रंग में नजर आए। पहली गेंद पर चौका लगाया तो दर्शकों की जान में जान आई।

सिडनी: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया का टी20 श्रृंखला में 3-0 से वाइटवाश करने का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने वह अतिरिक्त 10 प्रतिशत प्रयास किया जो एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान नदारद था। धोनी ने युवा जसप्रीत बुमराह और अनुभवी आशीष नेहरा के योगदान की भी तारीफ की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमें गेंदबाजों से अतिरिक्त 10 प्रतिशत की जरूरत थी। बुमराह के आने, नेहरा के अनुभव और अन्य के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से यह बदल गया।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे गेंदबाज थे जिन्होंने अपना काम बेहतर किया जिसने अंतर पैदा किया।’ धोनी ने संकेत दिया कि भारत स्वदेश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखेगा।

सिडनी: कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के धुरंधरों रोहित शर्मा (52), विराट कोहली (50) और सुरेश रैना (नाबाद 49) की जांबाज बल्लेबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वॉटसन (नाबाद 124) के रिकार्ड शतक पर पानी फेरते हुए तीसरे और अंतिम ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को सात विकेट से जीत हासिल कर कंगारूओं की जमीन पर 3-0 की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप कर ली। भारत इसके साथ ही ट्वंटी 20 रैंकिंग में नंबर वन बन गया। भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया का पांच विकेट पर 197 रन का विशाल स्कोर था लेकिन टीम इंडिया के जांबाजों ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन ठोककर पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया और अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा जीत के साथ समाप्त किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख