मुल्तान: एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 342/6 रन बनाकर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए नेपाल की टीम 23.4 में 104 रनों पर ही सिमट गई। नेपाल की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 28 रन सोमपाल कामी ने बनाए। 26 रनों का योगदान आरिफ शेख ने दिया। वहीं गुलशन झा ने भी 13 रन बनाए।
पाकिस्तान की ख़तरनाक गेंदबाज़ी के आगे इन तीन बल्लेबाज़ों के अलावा बाकी के बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। उम्मीद के अनुरूप शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में नेपाल को 2 झटके दिए। इसके बाद उन्हें विकेट नहीं मिले। इनके अलावा शादाब ख़ान ने 4 विकेट चटकाए। हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज़ को 2-2 विकेट मिले। वहीं नसीम शाह के खाते में 1 विकेट आया।
इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आज़म ने 151 और इफ्तिख़ार अहमद ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेलीं।
बाबर आज़म ने वनडे में ये 19वां शतक लगाया। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी को 2, करण केसी और संदीप लामिछाने को 1-1 विकेट मिला। मैच में पूरे समय पाकिस्तानी बैटर्स का ही जलवा देखने को मिला। बता दें कि एशिया कप के इतिहास में 15 साल के बाद पाकिस्तान में कोई मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
पाकिस्तान XI: बाबर आज़म (कप्तान), फख़र जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिज़वान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
नेपाल XI: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी