ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी कर रहा है। पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला गया। इंग्लैंड की नजर इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप पर है। जोस बटलर की कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ यह कड़ी परीक्षा है। पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और बाकी कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका।

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में ल्यूक वुड और ब्रायडन कारसे 3-3 विकेट चटकाए। बाकी गेंदबाज आदिल रशीद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपना नाम किया। 139 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया। इसके बाद विल जैक्स और डेविड मालन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदो में 57 रन जोड़े।

जैक्स के पवेलियन लौटने के बाद मालन ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की। ऐसे में टीम ने 14वें ओवर में 36 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

मालन ने 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के साथ 54 रन के साथ अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया। इसके साथ ही टिम साउदी ने इतिहास रचा है। वे टी20 में सबसे ज्यादा 141 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख