ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बल्ले से तूफानी पारी खेली। सूर्या ने मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और ये साबित कर दिखाया कि उन्हें क्यों भारत का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता हैं।

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। तीन छक्के लगाते ही सूर्या किंग कोहली से आगे निकल गए।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन छक्के लगाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। सूर्या टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 117 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में टॉप पर है, जिन्होंने टी20 में कुल 182 छक्के जड़े हैं।

नर्ई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, अब तक मोहम्मद शमी के खेलने पर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

मोहम्मद शमी  एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं

क्रिकबुज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं। इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स 15 दिसंबर को जोहांसबर्ग के लिए रवाना होंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका जाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मोहम्मद शमी नहीं होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

गकेबरहा: दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। एंडिले फेहलुकवायो ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा को छक्का मारा और मैच को समाप्त किया। अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तीसरा और अंतिम मैच जोहानिसबर्ग में गुरुवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर उस मैच में जीत जाती है तो सीरीज बराबर हो जाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नजर सीरीज को 2-0 से जीतने पर होगी।

दक्षिण अफ्रीका की विस्फोटक बल्लेबाजी

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय भारत ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बना लिए थे। उसके बाद टीम इंडिया आगे नहीं खेल पाई। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। उसने 13.5 ओवर में 154 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने मुश्किल से लक्ष्य को आसान बना दिया।

पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका): जीन डुप्लेसिस ने पहले ‘अनधिकृत’ टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए की लचर गेंदबाजी के सामने संयमित शतकीय पारी खेली, जबकि रूबिन हरमान सैकड़े से महज पांच रन से चूक गये। पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था।

स्टंप तक डुप्लेसिस 207 गेंद में नाबाद 103 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे और दूसरे छोर पर इवान जोंस पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (83 रन देकर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने हरमान को उनके शतक से पांच रन पहले पवेलियन भेजा। हरमान ने 146 गेंद में 15 चौके से 95 रन बनाये। हरमान और डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी बनायी।

इस भारतीय ए टीम में केवल एक खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर है जिसके पास ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट में खेलने का मौका है। उन्होंने 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मुंबई के इस आल राउंडर ने प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान ब्रायस पार्सन्स (24) को आउट किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख