नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बल्ले से तूफानी पारी खेली। सूर्या ने मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और ये साबित कर दिखाया कि उन्हें क्यों भारत का मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता हैं।
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। तीन छक्के लगाते ही सूर्या किंग कोहली से आगे निकल गए।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन छक्के लगाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। सूर्या टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 117 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में टॉप पर है, जिन्होंने टी20 में कुल 182 छक्के जड़े हैं।
टी20आई में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:
रोहित शर्मा- 182 छक्के
सूर्यकुमार यादव- 123छक्के *
विराट कोहली- 117 छक्के
केएल राहुल- 99 छक्के
युवराज सिंह- 74 छक्के
सूर्या ने यशस्वी के साथ मिलकर संभाली टीम की पारी
बता दें कि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 56 रनों की पारी निकली थी। वहीं तीसरे मैच में भी सूर्या के बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ा। शुरुआती दो विकेट के बाद सूर्या ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई।