ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर से आमने-सामने होने वाले हैं। करीब दो दशक से चली आ रही प्रतिद्वंद्वीता अब सऊदी अरब में देखने को मिलेगी। अमेरिका की मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) की टीम इंटर मियामी और सऊदी प्रो लीग की टीम अल-नस्र एफसी के बीच मुकाबला होगा। मेसी इंटर मियामी और रोनाल्डो अल नस्र के लिए खेलते हैं।

सऊदी अरब के टूर्नामेंट में खेलेगा इंटर मियामी

इंटर मियामी की टीम एमएलएस के नए सीजन से पहले सऊदी अरब का दौरा करेगी। वहां वह रियाद सीजन कप में खेलेगी। इंटर मियामी और अल नस्र के अलावा अल हिलाल की टीम भी इसमें हिस्सा लेगी। अल हिलाल में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर हैं। हालांकि, वह लंबे समय से चोटिल हैं और उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। इंटर मियामी का पहला मुकाबला 29 जनवरी को अल हिलाल से होगा। इसके बाद एक जनवरी को अल नस्र से आमना-सामना होगा। दोनों मैच रियाद के किंगडन एरीना में आयोजित होगा।

राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

रियाद सीजन कप तीन टीमों के बीच होने वाला राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट है। मेसी ने सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा दिया है और मई में पूर्व क्लब पेरिस सेंट जर्मेन द्वारा उन्हें निलंबित भी किया था। तब मेसी ने क्लब को बिना बताए ही सऊदी अरब का दौरा किया था। उन्होंने इस साल के रियाद सीजन कप में भी खेलने आए थे। तब पीएसजी अतिथि टीम थी।

मेसी बनाम रोनाल्डो रिकॉर्ड

मेसी और रोनाल्डो ने अपने करियर में 35 बार एक-दूसरे का सामना किया है। इस दौरान मेसी की टीम 16 बार जीती है। रोनाल्डो की टीम को 10 बार जीत मिली है। नौ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इन मैचों में मेसी ने 21 गोल किए हैं। उन्होंने 12 गोल असिस्ट भी किए हैं। वहीं, रोनाल्डो ने 20 गोल दागे हैं और एक गोल असिस्ट किया है।

इंटर मियामी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी जेवियर असेंसी ने कहा, "यह भावुक प्रशंसकों के साथ स्थायी संबंध बनाने का एक और बड़ा अवसर है। हम सऊदी अरब में नए समर्थकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं और यह भी उम्मीद करते हैं कि दुनिया भर के लोग इस तरह के कुछ ड्रीम मैचों को देखने के लिए तैयार रहेंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख