ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल का फाइनल रूस के दानिल मेदवेदेव और इटली के यानिक सिनर के बीच खेला जाएगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने उतरेंगे। मेदवेदेव एक ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं। उन्होंने 2021 में यूएस ओपन अपने नाम किया था। दूसरी ओर, यानिक सिनर की नजर पहली बार ग्रैंडस्लैम जीतने पर है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन को 10 बाद कोई नया चैंपियन मिलेगा। पिछली बार 2014 में स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका खिताब जीते थे। उनके बाद कोई नया चैंपियन नहीं मिला। साल 2004 से स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल ही इस टूर्नामेंट को जीत रहे हैं। 2004 से फेडरर छह बार चैंपियन बने। जोकोविच ने उनसे ज्यादा 10 बार खिताब अपने नाम किया। वहीं, नडाल दो बार चैंपियन बने। इस बीच रूस के मराट साफिन 2005 और वावरिंका 2014 में सफल हुए थे।

मेलबर्न: एरिना सबालेंका ने महिलाओं के एकतरफा फाइनल में झेंग क्विनवेन पर शनिवार को यहां 6-3, 6-2 से जीत के साथ आस्ट्रेलियन ओपन खिताब का बचाव किया। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने दूसरे गेम में झेंग की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 33 मिनट में अपने नाम कर लिया।

सबालेंका के रास्ते में आई मुश्किलें

दूसरे सेट की शुरुआत में 12वीं वरीयता प्राप्त झेंग की एक बार फिर से सर्विस तोड़ने के बाद उन्होंने मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। चैंपियन बनने के बाद सबालेंका ने कहा, 'मेरे लिए पिछले कुछ सप्ताह अद्भुत रहे हैं। यह एक अविश्वसनीय अहसास है।' सबालेंका के चैंपियन बनने के रास्ते में इस मुकाबले में दो रुकावटें भी आईं। झेंग जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में जब सर्विस कर रही थीं तब एक कार्यकर्ता के चिल्लाने के बाद मैच बाधित हुआ। सुरक्षाकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति को बाहर निकाले जाने के बाद भी मैच जारी रहा।

नई दिल्ली: ओली पोप ने इतिहास रच दिया है। पोप भारत में टेस्ट खेलते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले एलिस्टर कुक के नाम था। कुक ने साल 2012 अहमदाबद टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। वहीं, केन बैरिंगटन ने साल 1961 में कानपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते बुए 172 रन बनाए थे। बता दें कि पोप ने 196 रन की पारी खेलकर ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है।

इससे पहले ओली पोप ने टेस्ट मैच के चौथे दिन जैसे ही 150 रन पूरे किए वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओली पोप इंग्लैंड की ओर से ऐसे चौथे बल्लेबाज बने हैं। जिन्होंने भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। ऐसा कर ओली पोप ने माइक गैटिंग, टॉम ग्रेवेनी, केन बैरिंगटन की बराबरी करने में सफल रहे हैं। केन बैरिंगटन ने ऐसा कारनामा भारत में भारत के खिलाफ दो बार किया है।

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में भारत पर 126 रन की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए हैं। उपकप्तान ओली पोप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वह 148 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारत आज अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 421 रन से आगे खेलना शुरू किया और 15 रन जोड़ने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। भारत की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हो गई। इस लिहाज से टीम इंडिया के पास 190 रन की बढ़त थी। अब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 316 रन बना लिए हैं और अब तक 126 रन की बढ़त हासिल कर चुका है।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही। टीम ने 45 रन पर अश्विन के हाथों जैक क्रॉली के रूप में पहला विकेट गंवाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख