ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली। शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपनी निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। शोएब ने पोस्ट शेयर कर लिखा है "अल्हम्दुलिल्लाह.. एंड वी क्रिएटेड यू इन पेयर्स।" शोएब की इस तस्वीर पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं।

बता दें कि काफी समय से सानिया और शोएब एक दूसरे से अलग रह रहे थे। दरअसल, दोनों ने खुले तौर पर कभी भी तालाक की बात नहीं की है। लेकिन अब शोएब ने निकाह करके यह बात साफ कर दी है कि वो अब सानिया मिर्जा से पूरी तरह से अलग हो गए हैं।

बता दें कि शोएब ने जिससे दूसरी निकाह किया है वह भी तलाकशुदा है। सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी है।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाने वाली रियो ओलंपिक की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने पहलवानों से गुहार लगाई है कि वह तदर्थ समिति की ओर से जयपुर में कराई जाने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लें।

उन्होंने पहलवानों से अपील की है कि वे निलंबित कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह की ओर से कराई जा रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लें। उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति की ओर से 2 से पांच फरवरी को कराई जा रही चैंपियनशिप को सरकार से मान्यता प्राप्त है। साक्षी ने संजय सिंह के कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनने के विरोध में कुश्ती से संन्यास ले लिया था।

दरअसल, हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए तीन सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन कर दिया। मेरठ के भूपिंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता में समिति कुश्ती महासंघ का काम संभालेगी।

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का उद्घाटन किया। शुक्रवार (19 जनवरी) को कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद थे। यह गेम्स 31 जनवरी तक चलेंगे। 

यह पहली बार है जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन दक्षिण भारत में हो रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस छठे संस्करण में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5630 से अधिक युवा एथलीट 26 खेबों विधाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। यह खेल पूरे तमिलनाडु में चार स्थानों पर चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरई और त्रिचि में आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं देश भर से चेन्नई आए सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आप सब मिलकर 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की सच्ची भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं। तमिलनाडु के गर्मजोशी भरे लोग, खूबसूरत तमिल भाषा, संस्कृति और व्यंजन आपको निश्चित रूप से घर जैसा महसूस कराएंगे।''

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम का इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने का सपना टूट गया। टीम को शुक्रवार को रांची में एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में जापान के खिलाफ 0-1 से हार मिली। भारतीय महिला हॉकी टीम 2016 के बाद पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। टीम इंडिया इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार गई थी।

क्वालीफायर में जापान से हार के बाद टूटा सपना

सेमीफाइनल में जर्मनी से हार के बाद भारतीय टीम को ओलंपिक में क्वालीफाई करने का दूसरा मौका मिला था, लेकिन टीम इसे भुनाने में कामयाब नहीं हुई। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पदक जीतने से चूक गई थी। टीम चौथे पायदान पर रही थी। ओलंपिक क्वालीफायर में 10 में से तीन टीमों को पेरिस का टिकट मिलना था। भारतीय टीम इससे पहले जापान के खिलाफ पिछले पांच मैचों में जीत चुका था, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। टीम ने पेनल्टी कॉर्नर गंवाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख