ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

अहमदाबाद: भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 2-0 से अपने नाम किया। शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ए ने तीसरे मुकाबले को 134 रन अपने नाम कर लिया। रविवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की युवा टीम ने मेहमान टीम को 403 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस 268 रन ही बना सकी।

मुलानी की फिरकी को नहीं समझ पाए इंग्लिश बल्लेबाज

बाएं बाथ के स्पिनर मुलानी ने इस मुकाबले की दो पारियों में कुल सात विकेट अपने नाम किए। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले सारांश जैन ने तीन विकेट चटकाए। दोनों गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड लायंस की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड लायंस की तरफ से पारी की शुरुआत एलेक्स लीस ने की। उन्होंने भारत ए के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन मुलानी ने उन्हें 55 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम को जीत के लिए अभी भी 332 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए। इंग्लैंड को एकमात्र झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्हें अश्विन ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराया। वह 28 रन बना सके। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर समाप्त हो गई थी। पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के चलते 255 रन बनाए।

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर सिमट गई थी। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल हो गई थी। अब यह बढ़त दूसरी पारी में 171 रनों की हो गई है।

इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को आउट करके समाप्त की थी। इस मैच में यह उनकी छठी सफलता रही। उनके अलावा कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 76 रन जैक क्राउली ने बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। 47 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

नई दिल्ली: इंग्लेंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है। जायसवाल ने पहली पारी में 290 गेंद पर 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाएं है। बता दें कि जैसे ही जायसवाल दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जायसवाल 23 साल की आयु से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं 23 साल की आयु से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भी भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

ऐसा कर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 23 साल की आयु से पहले सचिन ने टेस्ट में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी, जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी। वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और जिस अंदाज में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है उसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख