ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

राजकोट: तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवकर 196 रन बना लिए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव तीन रन और शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को दो झटके रोहित (19) और रजत पाटीदार (0) के रूप में लगे।

वहीं, यशस्वी जायसवाल कमर में दर्द की वजह से 133 गेंद में 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह अब तक अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। वह आगे बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है।

इंग्लैंड की ओर से जो रूट और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला है। दूसरी पारी में भारत की कुल बढ़त अब तक 322 रन की हो चुकी है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को दूसरी पारी में 126 रन की लीड मिली थी।

राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 133 रन और जो रुट नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। भारत अब भी 238 रनों से आगे है। फिलहाल इंग्लैंड के लिए बेन डकेट 133 और रुट नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

445 रन पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

दूसरे दिन का खेल भारत ने 326 रनों से शुरु किया। मैच की शुरुआत रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव ने की। छठवें विकेट के लिए दोनों ने 17 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की पारी खेली। हालांकि, डेब्यू टेस्ट में वह अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। वहीं, भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 26 रन जोड़े। ये उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं पारी है जो इंग्लैंड के खिलाफ आई।

राजकोट: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए। उन्होंने शुक्रवार (16 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में जैक क्रॉली को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले हैं। उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं।

कुंबले से इस मामले में आगे निकले अश्विन

अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया।

नई दिल्‍ली: न्‍यूजीलैंड ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप रैंकिंग्‍स में अपना शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है। कीवी टीम ने पहली बार टेस्‍ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पर सीरीज जीत दर्ज की।

केन विलियमसन ने न्‍यूजीलैंड को गैर अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई। न्‍यूजीलैंड की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंची थी और उसने डब्‍ल्‍यूटीसी रैंकिंग्‍स में अपना दबदबा कायम रखा। मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हैमिल्‍टन टेस्‍ट में सात विकेट से पटखनी दी।

केन विलियमसन ने नाबाद 133 रन की पारी खेली और न्‍यूजीलैंड की जीत के नायक बने। कीवी टीम ने तीन विकेट खोकर 267 रन का लक्ष्‍य हासिल करके सात विकेट से मुकाबला जीता। याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने माउंट मॉनगनुई में खेले गए पहले टेस्‍ट में प्रोटियाज टीम को 281 रन के विशाल अंतर से शिकस्‍त दी थी।

2023-25 वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल में न्‍यूजीलैंड ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें तीन जीते जबकि बांग्‍लादेश के खिलाफ एक टेस्‍ट गंवाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख