ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।

जडेजा-अश्विन की घातक गेंदबाजी

सबसे अहम बात तो यह है कि भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी की है और एक विकेट गंवाया है। अभी भी उसके तीनों रिव्यू बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी ही अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। उसके पास अब इस पारी में अंपायर को चुनौती देने के लिए कोई रिव्यू नहीं बचा है। पहले दिन 11 विकेट गिरे और 365 रन बने। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी। भारत अभी भी इस स्कोर से 127 रन पीछे है।

मेलबर्न: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार (24 जनवरी) को इतिहास रच दिया। रोहन बोपन्ना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से अब बस एक जीत दूर है। जिन्होंने आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को बृहस्पतिवार को तनावपूर्ण सेमीफाइनल में 6-3, 3-6, 7- 6 (10-7 ) से हराया। करीब दो घंटे तक चले मैच में सुपर टाइ ब्रेकर्स में उनका अनुभव काम आया।

एक दिन पहले ही बोपन्ना ने विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था। उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया। वह 2013 और 2023 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे हैं। लेकिन ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके। अब 43 वर्ष की उम्र में वह अपना यह सपना पूरा करने से एक जीत दूर हैं। रोहन बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे। इससे पहले  ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर  रोहन बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

नई दिल्ली: भारत की महान मुक्केबाज मैरी कॉम ने बुधवार को संन्यास की बात कर के तहलका मचा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि इस ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज ने संन्यास ले लिया है। इसको लेकर सब हैरान थे, लेकिन अब मैरी कॉम ने एक और बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके संन्यास वाले बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि जब भी वह संन्यास लेंगी तो खुद मीडिया के सामने आएंगी।

दरअसल, भारत की सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक मैरी कॉम ने बुधवार को कहा था कि कैसे आयु सीमा उन्हें अधिकांश टूर्नामेंट में भाग लेने से रोकती है और करियर लगभग समाप्त हो चुका है। हालांकि, अब एक इंटरव्यू में मैरी कॉम ने पुष्टि की कि वह अभी तक रिटायर नहीं हुई हैं, लेकिन इसको लेकर योजना जरूर बना रही हैं। इस दिग्गज मुक्केबाज ने कहा, 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास ले लिया है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैं संन्यास लेने की कगार पर हूं, लेकिन अभी संन्यास नहीं लिया है।'

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल (डब्ल्यूपीएल) का एलान हो गया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उद्घाटन मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। डब्ल्यूपीएल 2024 का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। डब्लूपीएल 2024 के पूरे मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे। लीग में कुल 22 मैच इस साल सीजन में खेले जाने वाले हैं। इस साल डब्ल्यूपीएल में टेबल-टॉपर्स सीधे फाइनल में पहुंचेंगी तो वहीं एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर मुकाबला होगा।

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मु्ंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस साल भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम खिताब को बचाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

इस साल नए सीजन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं। जैसे काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी कुछ रोमांचक प्रतिभाएं महिला प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख