नई दिल्ली: ओली पोप ने इतिहास रच दिया है। पोप भारत में टेस्ट खेलते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले एलिस्टर कुक के नाम था। कुक ने साल 2012 अहमदाबद टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। वहीं, केन बैरिंगटन ने साल 1961 में कानपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते बुए 172 रन बनाए थे। बता दें कि पोप ने 196 रन की पारी खेलकर ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है।
इससे पहले ओली पोप ने टेस्ट मैच के चौथे दिन जैसे ही 150 रन पूरे किए वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओली पोप इंग्लैंड की ओर से ऐसे चौथे बल्लेबाज बने हैं। जिन्होंने भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। ऐसा कर ओली पोप ने माइक गैटिंग, टॉम ग्रेवेनी, केन बैरिंगटन की बराबरी करने में सफल रहे हैं। केन बैरिंगटन ने ऐसा कारनामा भारत में भारत के खिलाफ दो बार किया है।
बता दें कि माइक गैटिंग ने साल 1985 में चेन्नई टेस्ट मैच में 207 रनों की पारी खेली थी। वहीं, टॉम ग्रेवेनी ने साल 1951 में ब्रेबॉर्न में 175 रन बनाए थे। इसके अलावा केन बैरिंगटन ने साल 1961 में कानपुर में 172 रन और ब्रेबॉर्न में नाबाद 151 रन की पारी खेली थी। वहीं, अब हैदराबाद में ओली पोप ने 150 रनों से ज्यादा रनों की पारी खेलकर इतिहास को दोहरा दिया है।
भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
ओली पोप-196 रन, हैदराबाद टेस्ट, 2024
एलिस्टर कुक- 176 रन, अहमदाबाद टेस्ट, 2012
केन बैरिंगटन- 172 रन, कानपुर टेस्ट, 1961
ओली पोप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150़ स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
माइक गैटिंग - 207ए चेन्नई 1985
टॉम ग्रेवेनी - 175ए ब्रेबॉर्न 1951
केन बैरिंगटन -172ए कानपुर 1961
केन बैरिंगटन - 151*, ब्रेबॉर्न 1961
ओली पोप - 150*
भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
232*एंडी फ्लावर नागपुर 2000
225 ब्रेंडन मैकुलम हैदराबाद 2010
198 गारफील्ड सोबर्स कानपुर 1958
196 ओली पोप हैदराबाद 2024
188*सईद अनवर कोलकाता 1999