ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

त्रिनिदाद: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है। उसने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है।

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 56 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स ने नाबाद 29 रन बनाए। वहीं मार्करम ने नाबाद 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। शम्सी ने 1.5 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। कगीसो रबाडा और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए।

फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। 32 साल में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम आठ (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023, 2024) बार पहुंची जहां उन्हें छह बार हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही है और उसने ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ में भी शीर्ष पर रहकर इस चरण का समापन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहत की बात यह रही कि पिछले कुछ मैचों से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोहित अब इस प्रारूप में एक और कीर्तिमान रचने से एक कदम दूर हैं।

भारत का इंग्लैंड से होगा सामना

भारत का सेमीफाइनल में सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा। इससे पहले भी 2022 में दोनों टीमों का सामना अंतिम चार में हुआ था, जहां इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास अब गत चैंपियन टीम से पिछली हार का बदला चुकता करने का मौका रहेगा।

दुबई: भारत और इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदानी अंपायर की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर गुयाना के प्रोविडेंस में होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे। जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर, जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे। न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी नियुक्त किया गया है। दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन खेले जाएंगे।

भारत का इंग्लैंड से होगा सामना

भारतीय टीम टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

किंग्सटाउन: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बांग्लादेश की टीम पर टिकी थीं। कम स्कोर वाले इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम खुद तो नहीं क्वालिफाई करेगी, अफगानिस्तान को भी बाहर कर देगी। इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को होता, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए विकेट हासिल किए और जीत हासिल की। अब अफगानिस्तान का पहले सेमीफाइनल में 27 जून को सामने दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं, भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना पाई थी। इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो कई बार बारिश ने खलल डाला। बांग्लादेश को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख