ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

ग्रॉस आईलेट: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। 19 जून से सुपर-8 की शुरुआत हो जाएगी। ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराकर ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब उनके खाते में आठ अंक हो गए हैं। इसके अलावा उनका नेट रनरेट +3.257 का हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान छह अंक और +1.835 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया। निकोलस पूरन की 98 रनों की दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए।

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमैक को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है। हाल ही में हुए फीफा विश्व कप 2024 क्वालिफायर में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। इसके बाद एआईएफएफ ने यह फैसला लिया है। भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में कुवैत से ड्रॉ खेला था, जबकि कतर से अहम मुकाबले में हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने पहली बार फीफा विश्व कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने का मौका गंवा दिया था।

स्टिमैक को बर्खास्त करने का फैसला एआईएफएफ अधिकारियों द्वारा रविवार को की गई मीटिंग के बाद लिया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता एआईएफएफ के उपाध्यक्ष एनए हैरिस ने की। इस दौरान बैठक में मेनला एथेनपा (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, वित्त समिति), अनिलकुमार प्रभाकरन (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, प्रतियोगिता समिति), आईएम विजयन (एआईएफएफ तकनीकी समिति के अध्यक्ष) क्लाइमेक्स लॉरेंस (एआईएफएफ तकनीकी समिति के सदस्य) और सत्यनारायण (कार्यवाहक महासचिव) भी शामिल हुए।

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अब सुपर-8 की तरफ पहुंच रहा है। ग्रुप चरण के 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 39वां मुकाबला खेला जाएगा जबकि 18 जून को वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी। हालांकि, इन दोनों मैचों से कुछ असर नहीं पड़ेगा। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।

सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

सेंट विंसेंट: बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 21 रनों से हरा दिया है। उसने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 107 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में नेपाल की टीम 85 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन शाकिब ने 4 विकेट झटके। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 27 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तंजिम का घातक प्रदर्शन

बांग्लादेश के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 19.2 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल के गेंदबाजों ने तो अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। कुशल मल्ला ने 40 गेंदों में 27 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ने 31 गेंदों में 25 रन बनाए। ओपनर आसिफ शेख 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए। ओपनर कुशल भूर्तेल महज 4 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख