ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रही है। पेरिस में 100 साल बाद तीसरी बार ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। जिसमें 206 नेशनल ओलंपिक कमेटी (एनओसी) के करीब 10,500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस बार भारत से 28 एथलीटों का एक समूह पेरिस ओलंपिक में अपने देश का परचम लहराने जा रहा है। जिसकी अगुआई वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा करेंगे।

परचम लहराने को तैयार है भारत

आपको बता दें कि हाल ही में ओलंपिक की तैयारियों के लिए पेरिस में होने वाले डायमंड लीग को भी नीरज चोपड़ा ने छोड़ दिया था। नीरज चोपड़ी की अगुवाई वाले इस दल में 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। रेस वॉकर्स प्रियंका गोस्वामी और अक्षदीप सिंह इस साल एथलेटिक्स में क्वालीफाई होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इनके अलावा, हंगझाउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अविनाश साबले और तजिंदरपाल सिंह तूर भी इस दल का हिस्सा हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को जीत हार का दबाव नहीं लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें ओलंपिक की चकाचौंध में खोये बगैर अपना फोकस बनाये रखना है। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से शुक्रवार को व्यक्तिगत और ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘मेरी कोशिश रहती है कि खेल जगत से जुड़े देश के सितारों से मिलता रहूं, नयी चीजें जानता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं।

दबाव लिए बिना शत प्रतिशत देना है: पीएम

सरकार के नाते व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने हैं तो काम करता रहूं। मेरी कोशिश सभी से सीधे बात करने की होती है।’’ उन्होंने कहा कि ओलंपिक की चकाचौंध में खोना नहीं है, क्योंकि इससे फोकस हटता है और ना ही विरोधी को देखकर विचलित होना है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कद काठी का खेल नहीं है बल्कि कौशल का खेल है। विरोधी खिलाड़ी की कद काठी से विचलित हुए बिना अपनी प्रतिभा पर फोकस रखें और वही परिणाम दिलायेगा।’’

मुंबई: टीम इंडिया का गुरुवार शाम मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ था। वहां से टीम बस में सवार होकर मरीन ड्राइव पहुंची, जहां पहले से विश्व विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी। नरीमन प्वाइंट से भारत के सभी खिलाड़ियों ने एक खुली बस में सवार होकर विजय जुलूस को आरंभ किया और खिलाड़ियों समेत सहयोगी स्टाफ ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।

इस बीच विराट कोहली ने भारत की ऐतिहासिक जीत का काफी श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को यादगार बताया। इस पूरे कार्यक्रम का समापन तब हुआ, जब बीसीसीआई चेयरमैन रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक थमाया।

रोहित शर्मा अपने संबोधन में कहा कि ये ट्रॉफी हमारे लिए नहीं है बल्कि सभी देशवासियों के लिए हैं। सुबह पीएम मोदी से मुलाकात करके बहुत सम्मानित महसूस किया और उनके अंदर खेलों को लेकर बहुत उत्साह है। जब डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर शॉट लगाया तो मुझे लगा कि तेज हवा के कारण सिक्स चला जाएगा।

मुंबई: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पहले निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई। इस विजय जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंच गए।

फैंस के हुजूम के सामने फीकी लगी समुद्र की लहरें

बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे फैंस की भारी भीड़ को देखा जा सकता है और उस खूबसूरत वीडियो में खास ये है की एक तरफ फैंस का हुजूम दिख रहा तो दूसरी तरफ समुंद्र की लहरें, उफान मारती हुई दिख रही हैं, टीम इंडिया के विक्ट्री सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख