ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

एंटीगुआ: दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरिका को 18 रन से हरा दिया है। एंटीगुआ में खेले गए सुपर-8 ग्रुप-2 के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। अमेरिका की पारी के दौरान 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने हरमीत सिंह का विकेट लेकर मैच पलट दिया। आखिरी दो ओवर में अमेरिका को 28 रन चाहिए थे। तब हरमीत और आंद्रीज गौस क्रीज पर थे।

पहली ही गेंद पर हरमीत कैच आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंद में 38 रन की पारी खेली थी। गौस के साथ 91 रन की साझेदारी निभाई थी। हालांकि, हरमीत के आउट होने पर मैच पलट गया। रबाडा के 19वें ओवर में दो रन आए और आखिरी ओवर में अमेरिका को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे और टीम सिर्फ सात रन बना सकी। गौस 47 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 74 रन की पारी खेली थी।

बेंगलुरु: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले वनडे में भी उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी। अब लगातार दूसरा शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

मंधाना ने 120 गेंद में 18 चौके और दो छक्के की मदद से 136 रन की पारी खेली। वहीं, उपकप्तान के अलावा कप्तान हरनप्रीत कौर ने भी शतक लगाया। वह 88 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन दो शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 325 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बना सकी। भारत ने चार रन से मुकाबला जीत कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला वनडे भारत ने 123 रन से अपने नाम किया था।

326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही थी। ताजमिन ब्रिट्स पांच रन, एनेक बोश 18 रन और सुने लूस 12 रन बनाकर आउट हुईं।

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। नीरज ने ओलंपिक से पहले हुए इन खेलों में 85.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। नीरज के अलावा फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक और ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

बढ़त लेने के बाद पिछड़ गए थे नीरज

नीरज चोपड़ा सबसे पहले थ्रो करने आए और उन्होंने पहली ही बार में 83.62 मीटर का थ्रो किया। विश्व चैंपियन नीरज की यह खराब शुरुआत नहीं थी। नीरज एंडरसन पीटर्स से आगे रहे जिन्होंने पहली बार में 82.58 मीटर का थ्रो किया। दूसरे प्रयास में नीरज ने 83.45 मीटर का थ्रो किया जो उनके शुरुआती प्रयास से बेहतर नहीं था। दूसरे प्रयास के बाद नीरज पिछड़ गए थे और ओलिवियर हेलांडर ने बढ़त बना ली थी। ओलिवियर ने दूसरे प्रयास में 83.96 मीटर का थ्रो किया था। इससे नीरज दूसरे स्थान पर खिसक गए थे।

ग्रॉस आईलेट: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज यानि 18 जून को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से मात दी। विंडीज टीम की तरफ से धाकड़ बैटर निकोलस पूरन का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। निकोलस पूरन ने सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल के दो महारिकॉर्ड ध्वस्त किए।

दरअसल, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से तबाही मचाई। उन्होंने 98 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने इस दौरान क्रिस गेल के दो बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बैटर बने। उन्होंने क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल के नाम टी20 में 124 सिक्स दर्ज थे। इसके साथ ही पूरन मेंस टी20 में 2000+ रन तक पहुंचने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख