ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे
सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
दिल्ली: कांग्रेस देगी-300 यूनिट बिजली, 500 में सिलेंडर, राशन किट फ्री
दिल्ली-यूपी में बारिश, ठंड में हुआ इजाफा, आईएमडी का ताजा अलर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दो और गारंटी दी है। पार्टी ने महंगाई से मुक्ति और फ्री बिजली योजना का एलान किया है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में अगर उसकी सरकार बनी, तो वह महंगाई मुक्ति योजना के तहत जनता को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट देगी। वहीं फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दो और गारंटी का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों को 300 यूनिट तक बिजली के उपयोग का कोई पैसा नहीं देना होगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

इससे पहले दिल्ली की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी ने 'तीसरी गारंटी' का एलान किया था। तीसरी गारंटी के तहत पार्टी ने 'युवा उड़ान योजना' का एलान किया था। पार्टी ने कहा का इस योजना के तहत प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक 8,500 रुपये दिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख