ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: आरकॉम, वोडाफोन और भारती एयरटेल सहित निजी क्षेत्र की छह दूरसंचार कंपनियों द्वारा 2006-07 से 2009-10 के दौरान अपनी आय को कम दिखाने से सरकार को 12,488.93 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। कैग की निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं की राजस्व भागीदारी पर संसद में पेश इस रिपोर्ट में कहा गया है कि छह निजी दूरसंचार कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच के दौरान पता चला है कि इसमें समायोजित सकल राजस्व को 46,045.75 करोड़ रुपये कम करके दिखाया गया है। इससे सरकार को 2006 से 2010 के दौरान 12,488.93 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। एक अलग निष्कर्ष में कैग ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किए गए दूरसंचार लाइसेंसों के मामले में कंपनियों द्वारा एकबारगी प्रवेश शुल्क को 2012-13 में भुगतान किए गए स्पेक्ट्रम शुल्क से समायोजित करने से भी सरकार को 5,476.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईमानदार करदाताओं को कभी भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 167 परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनर्स) अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए मोदी ने उनसे काम के वक्त भरोसे का भाव रखने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कानून को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और वे लोग देशहित में कानून का पालन करना चाहते हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया है, उन्होंने कहा कि सरकार की राजस्व नीति को लागू करने के दौरान अपने कर्तव्य निर्वहन के क्रम में भी ईमानदार करदाता परेशान नहीं किया जाना चाहिए। इन अधिकारियों के सिलसिलेवार ढंग से किए गए सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह निश्चित रूप से महसूस करना चाहिए कि प्रत्येक नागरिक उसके परिवार का सदस्य है। यदि यह भाव रहेगा तो अधिकारी थके हुए नहीं महसूस करेंगे।

नई दिल्ली: सरकार ने अगले वित्त वर्ष में स्टार्ट-अप्स के वित्त पोषण के लिए अपने बजट में पांच गुना वृद्धि की है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ की तर्ज पर उठाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016-17 में यह 50-80 नए उद्यमों को प्रति कंपनी 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक की फंडिंग उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए कुल वित्त पोषण 40 करोड़ रपये से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है। शर्मा ने कहा, ‘स्टार्ट-अप्स के लिए फंडिंग हमेशा से ही एक समस्या रही है। शुरुआती पूंजी के साथ ये स्टार्ट-अप्स वेंचर पूंजीपतियों या अन्य फंडिंग एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं।’ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े नए उद्यमों के लिए एक प्रमुख फंडिंग एजेन्सी है। एक कंसल्टेंसी फर्म द्वारा डीएसटी की ओर से किए गए एक आंतरिक अध्ययन का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि इसने पिछले नौ वषरें में स्टार्टअप्स में 200 करोड़ रुपये निवेश किया है और इन उद्यमों का मूल्य बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है जहां 10,000 नौकरियों का सृजन हुआ है।

नई दिल्ली : देश में कारों की बिक्री फरवरी में 4.21 प्रतिशत गिरकर 1,64,469 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,71,703 इकाई थी। सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकल बिक्री पिछले महीने 11.05 प्रतिशत बढ़कर 8,59,624 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 7,74,122 इकाई थी। फरवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 12.76 प्रतिशत बढ़कर 13,62,219 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,08,084 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.93 प्रतिशत बढ़कर 62,359 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 51,998 इकाई थी। इसके अलावा विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री फरवरी माह में 11.76 प्रतिशत बढ़कर 17,03,688 इकाई हो गई जो फरवरी 2015 में 15,24,395 इकाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख