ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स 75 अरब डॉलर निवल संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे धनी हस्ती बने हुए हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2016 के लिए अरबपतियों की अपनी सालाना सूची में गेट्स को एक बार फिर पहले स्थान पर रखा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अबांनी इस सूची में 36वें स्थान पर आए हैं। फोर्ब्स की इस साल की सूची में 1810 अरबपति हैं। यह संख्या एक साल पहले 1826 थी। गेट्स लगातार तीसरे साल इस सूची में पहले स्थान पर रहे हैं। बीते 22 साल में वे 17 बार इस सूची में पहले पायदान पर रहे हैं। इस साल की सूची के अनुसार उनकी निवल संपत्ति 75 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल की तुलना में 4.2 अरब डॉलर कम है। सूची के अनुसार मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं। यह अलग बात है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर उनकी तेल व गैस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर पड़ा है।

नई दिल्ली: बफर स्टॉक के लिए 50,000 टन दालों की खरीद करने के बाद केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को राज्यों से दाल की अपनी जरूरत बताने को कहा, ताकि दाम पर नियंत्रण के लिए बाजार में दलहन स्टॉक उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने 20,000 टन दलहन आयात करने का फैसला किया है, जिसमें से 6,000 टन के लिए निविदा को अंतिम रूप दिया गया है। ज्यादातर स्थानों पर दालों की खुदरा कीमत अभी भी 160-170 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर बनी हुई हैं। पिछले वर्ष एक समय दालों के दाम 210 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे, उसके मुकाबले यह कीमत कम है। पासवान ने संवाददाताओं से कहा, 'इस बजट में मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के लिए आवंटन पिछले साल के 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 900 करोड़ रुपये किए गए हैं। यह आवश्यक जिंसों विशेषकर दलहनों की कीमतों पर अंकुश लगाने में मदद करेगा।'

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में एक मार्च से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपये की बजाय 513.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 118 रुपये घटाये गये थे। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 9 पैसे घटाये गये हैं। इससे पहले पेट्रोल कीमतों में सोमवार को 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए। यह डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि है। सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर हो गया। वहीं डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया।

नई दिल्ली: प्याज का सीजन नहीं होने के दौरान इसके मूल्य में होने वाली वृद्धि की स्थिति में बाजार हस्तक्षेप की तैयारी की दृष्टि से प्याज का बफर स्टॉक बनाने के लिए सरकार किसानों से 15,000 टन प्याज की खरीद करेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि प्याज की खरीद अगले महीने से शुरु होगी। पिछले वर्ष प्याज की खुदरा कीमतें करीब 80 .90 रुपये प्रति किलो की उंचाई पर जा पहुंची थीं। प्याज की कीमतों में भारी वृद्धि की स्थिति ने सरकार को इसकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए घरेलू के साथ साथ विदेशी बाजारों से प्याज खरीदने को बाध्य कर दिया था। उपभोक्ता मामलों के सचिव सी विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने महाराष्ट्र के लासालगांव से अगले महीने से 15,000 टन प्याज खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, नाफेड और एसएफएसी जैसी नोडल एजेंसियां प्याज की खरीद करेंगी। इस स्टॉक को लासालगांव में रखा जायेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख