ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बीजिंग: चीन ने लगभग 100 शहरों में दूरसंचार की 5वीं पीढ़ी यानी 5G टैक्नोलॉजी के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण शुरू किया है। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने बर्नस्टेन रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर इस आशय की खबर प्रकाशित की है। चीन ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है और वह सेल्यूलर फोन प्रणालियों में अगली पीढ़ी की दौड़ में आगे रहना चाहता है। चीन में 1.3 अरब फोन यूजर में से 30% 4G टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूरसंचार की 5G टैक्नोलॉजी मौजूदा 4G टैक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुना तेज होगी और इसमें ‘डेटा लोस’ बहुत कम होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G टैक्नोलॉजी के परीक्षण के साथ अधिक उपयोक्ता व हाइस्पीड डेटा में सक्षम एंटीना प्रणाली का भी परीक्षण किया जा रहा है।

नई दिल्ली: डीलर कमीशन बढ़ने से पेट्रोल का दाम मंगलवार मध्यरात्रि से 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया। इसके अलावा डीजल भी 10 पैसे लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में मध्यरात्रि से पेट्रोल 64.72 रूपये प्रति लीटर हो गया है। अभी तक यह 64.58 रूपये प्रति लीटर था। डीजल का दाम भी 52.51 रूपये से बढ़कर 52.61 रूपये प्रति लीटर हो गया। इससे पहले एक अक्तूबर को पेट्रोल कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उस दिन डीजल के दाम आठ पैसे लीटर कम किये गये थे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कीमत वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में भी डीजल कमीशन में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल कीमतों में संशोधन होगा।

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि 2016 और 2017 में भारत 7.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा। हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने सरकार से सुधारों को जारी रखने और सब्सिडी को समाप्त करने को कहा है जिससे बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें। आईएमएफ ने कहा कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे तेज वृद्धि दर्ज करने वाला देश होगा। 2016, 2017 में भारत 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा। आईएमएफ का ताजा अनुमान जुलाई के अनुमान से 0.2 प्रतिशत ऊंचा है। आईएमएफ की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी और उसे व्यापार में सुधार, प्रभावी नीतिगत गतिविधियों आदि से लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आईएमएफ ने भारत से अपनी कर प्रणाली में सुधार को जारी रखने तथा सब्सिडी को समाप्त करने को कहा है जिससे बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें। वर्ष 2015 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी, जबकि चीन की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही थी। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

नई दिल्ली: स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दिन मंगलवार को बोलियां में 4,097 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी हुई और कुल 60,969 करोड़ रूपये की बोलियां मिलीं लेकिन अभी भी 60 प्रतिशत स्पेक्ट्रम नहीं बिका है क्योंकि प्रीमियम 4जी बैंड के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया है। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनियों ने ऊंचे मूल्य वाले 700 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज के बैंड के लिए तीसरे दिन भी बोली नहीं लगाई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘17वें दौर की बोली के बाद पेश किए गए कुल 2354.55 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम में से करीब 900 मेगाहट्र्ज के लिए 60,969 करोड़ रूपये की बोली लगी। बुधवार को फिर नीलामी शुरू होगी।’ सूत्रों के अनुसार 700 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज के बैंड में कंपनियों ने कोई रचि नहीं दिखाई है और अधिकतर का ध्यान 1800 मेगाहट्र्ज और 2300 मेगाहट्र्ज पर ही है ताकि वे 4जी सेवाएं मुहैया करा सकें। सोमवार को नीलामी के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद बोलियां 56,872 करोड़ रूपये तक पहुंच गई थीं जो पहले दिन 53,531 करोड़ रूपये तक के स्तर पर पहुंची थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख