नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को उम्मीद है कि जिन वचरुअल नेटवर्क कंपनियों (वीएनओ) ने उसके साथ गठजोड़ में रचि दिखाई थी वे जनवरी तक सेवाएं शुरू कर देंगी। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव यह जानकारी दी।उन्होंने कहा,‘ हमने वचरुअल नेटवर्क इनेबलर (वीएनई) प्लेटफार्म स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों को आमंत्रित करते हुए नोटिस जारी किया है। यह प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा,‘ अनेक कंपनियों ने वीएनओ के रूप में हमारे साथ काम करने की इच्छा जताई है। मुझे लगता कि है कि वीएनओ जनवरी तक अपनी सेवाएं शुरू कर देंगी।’ वीएनई प्लेटफार्म से वीएनओ के रूप में काम करने की इच्छुक कंपनियों को मदद मिलेगी। उन्हें बीएसएनएल नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए उपकरणों में अधिक निवेश नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा,‘ वीएनई प्लेटफार्म वीएनओ के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ जैसा होगा।
इच्छुक कंपनी बीएसएनएल के साथ काम करते हुए वीएनई प्लेटफार्म के जरिए जल्द अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है।’