ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दिन मंगलवार को बोलियां में 4,097 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी हुई और कुल 60,969 करोड़ रूपये की बोलियां मिलीं लेकिन अभी भी 60 प्रतिशत स्पेक्ट्रम नहीं बिका है क्योंकि प्रीमियम 4जी बैंड के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया है। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनियों ने ऊंचे मूल्य वाले 700 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज के बैंड के लिए तीसरे दिन भी बोली नहीं लगाई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘17वें दौर की बोली के बाद पेश किए गए कुल 2354.55 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम में से करीब 900 मेगाहट्र्ज के लिए 60,969 करोड़ रूपये की बोली लगी। बुधवार को फिर नीलामी शुरू होगी।’ सूत्रों के अनुसार 700 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज के बैंड में कंपनियों ने कोई रचि नहीं दिखाई है और अधिकतर का ध्यान 1800 मेगाहट्र्ज और 2300 मेगाहट्र्ज पर ही है ताकि वे 4जी सेवाएं मुहैया करा सकें। सोमवार को नीलामी के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद बोलियां 56,872 करोड़ रूपये तक पहुंच गई थीं जो पहले दिन 53,531 करोड़ रूपये तक के स्तर पर पहुंची थीं।

कल बोलियों के 11 दौर पूरे हो गए थे और आज इसके 17 दौर पूरे हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख