ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सरकार ने आज (बुधवार) रात आगाह किया कि बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद उन्हें जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो कर और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में हर बैंक खाते में 2.5 लाख रुपये की सीमा से अधिक की सभी नकदी जमाओं की रपट हमें मिलेगी।’ अधिया ने कहा, ‘आयकर विभाग इन जमाओं का मिलान जमाकर्ता के आयकर रिटर्न से करेंगे और उसमें गड़बड़ी पर उचित कार्रवाई की जा सकती है।’ खाताधारक द्वारा घोषित आय और जमाओं में किसी तरह की विसंगति को कर-चोरी का मामला माना जाएगा। अधिया ने कहा कि उन छोटे कारोबारियों, गृहणियों, कलाकारों व कामगारों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है जिन्होंने कुछ नकदी बचाकर घर में रखी हुई है। अधिया ने कहा कि इस तरह के लोगों को आयकर विभाग की जांच आदि के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों को 1.5 लाख या दो लाख रुपये तक की छोटी जमाओं को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि राशि तो कराधान योग्य आय के दायरे में नहीं आती। इस तरह के छोटी जमाओं वाले खाताधारक आयकर विभाग से किसी तरह के उत्पीड़न की चिंता नहीं करें।’

नई दिल्ली: बाजार में 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद बैंक और डाकघरों से ऊंचे मूल्य के नए नोट आज से मिलने शुरू हो गए हैं। अब बैंक और डाकघर 500 और 2000 के पुराने नोंटों के बदले आज से नए नोट दे रहे हैं। बैंक ग्राहकों के लिए शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। बैंकों में आज से 500 और 2 हजार रुपए के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों के बंद होने के बाद नकदी जमा करने या निकासी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर बैंक इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे और बैंककर्मी अगले तीन दिनों तक रात 9 बजे तक काम करेंगे। बैंकों ने बैंकिंग घंटे बढ़ाने, एटीएम शुल्क समाप्त करने और ऋण सीमा बढ़ाने सहित कई उपायों की भी घोषणा की जिससे 500 और 1000 रपये के नोटों को लौटाने वाली भीड़ से निपटा जा सके। बैंक कर्मियों को अगले एक महीने के लिए अतिरिक्त अवकाश नहीं लेने की भी सलाह दी गई है। इस दौरान सरकार ने 22 अरब करेंसी नोटों के धारकों को इन्हें बैंक खातों में जमा करने को कहा है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया कि आम जनता की सुविधा के लिए बैंक आगामी शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक ने भी एक आदेश जारी कर सभी बैंकों को रविवार समेत आगामी सप्ताहांत में अपने काउंटर कारोबार के लिए खुले रखने का निर्देश दिया। आरबीआई ने यह भी कहा कि एटीएम कल भी बंद रहेंगे।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोट वापस लेने से अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ेगा क्यों कि कारोबार काले बाजार से निकल कर वैध बाजार का हिस्सा बनेगा। इससे राजस्व आधार का विस्तार होगा और साख बेहतर होने के साथ साथ पूरी व्यवस्था साफ सुथरी होगी। बड़े नोटों को वापस लेने का फैसला करने के एक दिन बाद जेटली ने यहां संवाददताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदार नागरिक इस बात को समझते हैं कि ईमानदार रहने का फायदा मिलता है और एक संतोष भी होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने और 500 तथा 2,000 रुपये का नया नोट अतिरिक्त सुरक्षा मानकों के साथ पेश करने की घोषणा की। जेटली ने कहा, इस फैसले से देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था साफ सुथरी होगी। इससे राजस्व आधार का विस्तार होगा और बैंकिंग तंत्र में अधिक धन आयेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इससे लोगों को थोड़े समय के लिए थोड़ी बहुत कठिनाई जरूर होगी लेकिन आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को इसका काफी फायदा होगा।

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से खत्म करने की घोषणा के बाद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आगामी शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे।इस फैसले के साथ ही बैंक ग्राहकों को राहत मिलती नजर आ रही है। अब वह अपना पुराना नोट आराम से जाकर बैंक में बदल सकेंगे।इसके अलावा बैंक का समय भी बढ़ाते हुए चार के बजाय छह बजे तक कर दिया गया है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि गुरुवार से 500 और 2000 के नए नोट भी उपलब्ध हो जाएंगे।गौरतलब है कि एक हजार और 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा करने के साथ ही अफरा तफरी का माहौल हो गया है। जो नोट कल तक प्राथमिकता बने हुए थे, वह मंगलवार की शाम से दहशत का कारण बन गए। सरकार के आदेश के बावजूद पेट्रोल पंपों पर 500 और एक हजार के नोटों को लेने से पंप कर्मी कतराने लगे।कई जगह पर तकरार भी देखी गई। वहीं एटीएम पर हाल यह हो गया कि लोग 400 रुपये से ज्यादा निकालने में घबरा रहे थे।एटीएम पर लोगों की भीड़ देखी गई। कुछ एटीएम पर तो 100 के नोट समाप्त हो गए। गौरतलब है कि मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट को अवैध घोषित किए जाने के बाद बुधवार को सभी बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं हुई और एटीएम भी बंद रहे, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 500 और हज़ार रुपयों की पाबंदी के बड़े असर जो भी हों, लेकिन बुधवार सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख