नई दिल्ली: बाजार में 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद बैंक और डाकघरों से ऊंचे मूल्य के नए नोट आज से मिलने शुरू हो गए हैं। अब बैंक और डाकघर 500 और 2000 के पुराने नोंटों के बदले आज से नए नोट दे रहे हैं। बैंक ग्राहकों के लिए शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। बैंकों में आज से 500 और 2 हजार रुपए के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों के बंद होने के बाद नकदी जमा करने या निकासी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर बैंक इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे और बैंककर्मी अगले तीन दिनों तक रात 9 बजे तक काम करेंगे। बैंकों ने बैंकिंग घंटे बढ़ाने, एटीएम शुल्क समाप्त करने और ऋण सीमा बढ़ाने सहित कई उपायों की भी घोषणा की जिससे 500 और 1000 रपये के नोटों को लौटाने वाली भीड़ से निपटा जा सके। बैंक कर्मियों को अगले एक महीने के लिए अतिरिक्त अवकाश नहीं लेने की भी सलाह दी गई है। इस दौरान सरकार ने 22 अरब करेंसी नोटों के धारकों को इन्हें बैंक खातों में जमा करने को कहा है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया कि आम जनता की सुविधा के लिए बैंक आगामी शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक ने भी एक आदेश जारी कर सभी बैंकों को रविवार समेत आगामी सप्ताहांत में अपने काउंटर कारोबार के लिए खुले रखने का निर्देश दिया। आरबीआई ने यह भी कहा कि एटीएम कल भी बंद रहेंगे।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कल शाम छह बजे तक काम चालू रखने की घोषणा की और कहा कि उसकी प्रत्येक शाखा में करेंसी नोटों को बदलने के लिए एक समर्पित ‘एक्सचेंज काउंटर’ होगा। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि बैंक की शाखाएं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन, जाली मुद्रा और आतंकवादियों के वित्तपोषण के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की मंगलवार को घोषणा की। यह पाबंदी आधी रात से लागू हो गई है और इससे इस समय चलन में 86 प्रतिशत नोट बाहर हो जाएंगे। अभी एटीएम से प्रतिदिन 2000 रुपये और निकासी फार्म के जरिये बैंक खाते से 10,000 रुपये निकाल सकते हैं जबकि सप्ताह में कुल 20,000 रुपये की निकासी सीमा तय की गई है।