ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा की तेजी और कारोबारियों द्वारा जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 82.33 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.19 पर खुला, और आगे गिरकर 82.33 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे टूट गया।

भारतीय मुद्रा बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले पहली बार 82 के स्तर से नीचे बंद हुई थी। बीते कारोबारी सत्र में रुपया 55 पैसे गिरकर 82.17 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत टूटकर 112.10 पर था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 94.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद से दुनिया की लगभग सभी बड़ी मुद्राओं पर दबाव देखा जा रहा है। फेड ने बीते महीने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत का इजाफा किया था। इसके साथ ही ब्याज दर अनुमान को बढ़ाया था, जिसके बाद से अमेरिकी निवेशक दुनिया के बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं और यह रुपये की कीमत में गिरावट के प्रमुख कारणों में एक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख