ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पेरिस: भारत की ओर से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद यूरोपीय बाजार में गेहूं की कीमतों में सोमवार को भारी उछाल देखने को मिला। सोमवार को यूरोपीय बाजार खुलते ही गेहूं के दाम 435 यूरो ($453) प्रति टन पहुंच गई। इस साल फरवरी में रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ जंग के ऐलान और उसके एग्रीकल्चर पॉवर हाउस पर हमले के बाद वैश्विक स्तर पर गेहूं की आपूर्ति नहीं होने की आशंका बढ़ गई। जिसकी वजह से कीमतों में उछाल देखा गया।

पिछले साल के रिकॉर्ड देखे थे वैश्विक बाजार में गेहूं निर्यात के लिए इन दोनों देशों का 12 प्रतिशत योगदान था। दुनियाभर में खाद की कमी और खराब फसल की वजह से वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी है। गरीब देशों में स्थिति ठीक नहीं चल रही है और सामाजिक अशांती की आशंका जताई जा रही है।

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक देश भारत ने शनिवार को कहा कि मार्च में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी की देखते हुए वो निर्यात पर प्रतिबंध लगा रहा है। भारत ने कहा कि वह गेहूं के कम उत्पादन और वैश्विक बाजार में कीमतों की उछाल को देखते हुए वह अपने 1.4 बिलियन लोगों की खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-ज़रदारी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से पैसे की भीख मांगेंगे ताकि वो सत्ता में वापस ना आ सकें। इमरान खान ने कहा कि बिलावल ब्लिंकेन को नाराज करने की जुर्रत नहीं कर सकते क्योंकि बिलावल और उनके पिता आसिफ अली ज़रदारी ने दुनियाभर में अपनी संपत्ति छिपा रखी है।

न्यूज़ इंटरनेशनल के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन इस तथ्य से अवगत हैं। बिलावल ब्लिंकेन को नाराज नहीं कर सकते हैं वर्ना वो सब कुछ खो देंगे। इमरान खान ने कहा, "क्योंकि बिलावल की संपत्ति देश से बाहर इकठ्ठा है, वो अमेरिका को नाराज नहीं कर सकते, वर्ना वो सब कुछ खो देंगे।"

फैसलाबाद की रैली के दौरान इमरान खान ने बिलावल और उनके पिता आसिफ अली ज़रदारी पर भष्ट होने और अपनी काली कमाई को दुनिया में अलग-अलग जगह छिपाने का आरोप लगाया।

बर्लिन: नाटो ने यूक्रेन को तब तक सैन्य सहायता देने की घोषणा की है, जब तक उसे ज़रूरत होगी। रविवार को यह घोषणा की गई। वहीं फिनलैंड और स्वीडन ने भी नाटो में शामिल होने के अपने मंसूबों को साफ कर दिया है। स्वीडन की सत्ताधारी पार्टी ने कहा है कि वह इस संयुक्त सदस्यता प्रार्थनापत्रा का समर्थन करता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब फिनलैंड ने रूस की नाराज़गी के डर के बावजूद दशकों की सैन्य गुटनिरपेक्षता को परे रखकर यूरोप में ताकत का संतुलन दोबारा बनाने की कोशिश की है। यूक्रेन में रूस ने पूर्वी भागों और पश्चिम में लवीव में हवाई हमलों की घोषणा की। पश्चिमी खुफिया सूत्रों के मुताबिक रूस की पूर्वी यूक्रेन में मुहिम भारी नुकसान और कड़े प्रतिरोध के सामने अधिक समय तक नहीं टिकेगी।

नाटो विदेश मंत्रियों की बर्लिन में हुई एक बैठक में, जर्मनी की एनालेना बायरबोक ने कहा कि वो "सैन्य सहायता देंगे, जब तक यूक्रेन को देश की आत्म रक्षा के लिए उनकी मदद की ज़रूरत होगी।" नाटो चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, "यूक्रेन यह युद्ध जीत सकता है। यूक्रेनी अपने देश की बहुत बहादुरी से रक्षा कर रहे हैं।"

लुम्बिनी: पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल पहुंच चुके हैं। जहां उन्होंने नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ मुलाकात कर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, "बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल में आगमन, इस मौके पर यहां के अद्भुत लोगों के बीच आकर खुश हूं और लुम्बिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" अपने समकक्ष देउबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी का एक दिवसीय दौरा कर रहे हैं।

साल 2014 के बाद से यह प्रधान मंत्री की पांचवीं नेपाल यात्रा है। पीएम मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुम्बिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।

इस यात्रा पर आए प्रधानमंत्री लुम्बिनी मठ क्षेत्र के भीतर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख