ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

काहिरा: पेरिस से 69 यात्रियों को लेकर काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का एक विमान रडार से लापता हो गया। एयरलाइन ने ट्विटर पर गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। एयरलाइन के आधिकारिक एकाउंट पर एक ट्वीट में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार 23.09 बजे (0239 आईएसटी) पर विमान उड़ान संख्या एमएस804 पेरिस से काहिरा रवाना हुआ और रडार से लापता हो गया। इजिप्ट एयर के अनुसार, लापता हुए विमान में मिस्र के 30 और 15 फ्रांसिसी यात्री सवार थे।

नई दिल्ली: चीन ने इस बात से इनकार किया कि वह प्रतिष्ठित एनएसजी में सदस्यता के भारत के दावे को रोक रहा है। चीन ने कहा है कि वह इस समूह में भारत के प्रवेश के लिए समाधान खोजने की खातिर भारत एवं 48 देशों के संगठन के सदस्यों के साथ काम करेगा। चीनी उप विदेश मंत्री लिउ झेनमिन ने कहा कि इस मुद्दे पर संबंधित पक्षों के बीच बातचीत की जरूरत है। भारत के प्रवेश को चीन द्वारा रोकने से जुड़े सवाल पर लिउ ने कहा, यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि एनएसजी सदस्यता कोई नया मुद्दा नहीं है। यह कई वर्षों से चल रहा मुद्दा है। इसे एनपीटी सदस्यों के साथ एक साथ मिलकर सुलझाना चाहिए। मुझे लगता है कि चीन समाधान निकालने के लिए भारत के सहयोगियों सहित अन्य के साथ मिलकर काम करेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा कि एनएसजी समेत परमाणु सामग्री निर्यात नियंत्रण व्यवस्था का पूर्ण सदस्य बनने के लिए उसमें पात्रता है और दोनों देशों ने दक्षिण एशिया में परमाणु एवं मिसाइल विकास पर एक दूसरे के सामने अपनी अपनी चिंताएं रखीं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ मंत्री ने एक चौंका देने वाले कबूलनामे में कबूल किया कि सरकार जमात उद दावा (जेयूडी) और जैश ए मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती, क्योंकि 'शासन उनके साथ खुद संलिप्त रहा है।' दरअसल, बीबीसी उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला से यह पूछा गया कि उनके प्रांत में भारत विरोधी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई जो शासन के करीब हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'शासन समर्थित संगठनों से क्या आपका मतलब जेयूडी और जेईएम है, तो मुझे बताने दीजिए कि उन्हें निषिद्ध संगठन घोषित किया गया है और वे अब प्रांत में कोई गतिविधि नहीं कर सकते।' मंत्री ने इन संगठनों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की संभावना से इनकार करते हुए कहा, 'आप एक ऐसे संगठन को कैसे अभियोजित कर सकते हैं, जिसके साथ शासन खुद संलिप्त है।' भारत पाकिस्तान पर जेयूडी और जेईएम जैसे आतंकी संगठनों को संरक्षण देने का आरोप लगाता रहा है, जिन्होंने देश में हमले किए हैं। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें 'सरकार इतर तत्व' करार दिया है, जो उनके काबू में नहीं हैं।

कोलंबो: श्रीलंका में बारिश का कहर जारी है। मध्‍य श्रीलंका में जारी मूसलाधार बारिश के चलते बड़े पैमान पर हुए भूस्खलन में तीन गांवों के कई घरों के दफन होने की आशंका है। श्रीलंकाई रेडक्रास ने बताया कि करीब 200 परिवार का अभी तक पता नहीं लग सका है और आशंका है कि ये कीचड़ और मलबे में दफन हो गए हैं। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियन जयनाथ जयवीरा के मुताबिक, अब तक 16 शक बरामद किए गए हैं और करीब भारी दलदल के बीच से करीब 180 लोगों को बचाया गया है। कीगाले जिले के सिरीपुरा, पालेबेग और इलागिपितिया गांव में लोगों की तलाश के लिए करीब 300 सैनिकों को तैनात किया गया है। भारी बारिश, धने कोहरे, बिजली की कटौती और भूस्खलन के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। श्रीलंका रेडक्रास की ओर से जारी बयान के अनुसार, करीब 220 परिवार लापता हैं और अब तक उनका पता नहीं लगाया जा सका था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख