ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय अमेरिकी इंजीनियर को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि 'सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड' के सह-संस्थापक मंजीत सिंह को 'फेथ बेस्ड एंड नेबरहुड पार्टनरशिप' पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। मंजीत सिंह की नियुक्ति की घोषणा के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके साथ कई अन्य नियुक्तियां भी कीं। ओबामा ने एक बयान में कहा, "ये सभी उत्कृष्ट जनसेवक अपनी अहम भूमिकाओं के लिए अपने असीम अनुभव और जबर्दस्त समर्पण की भावना लेकर आए हैं... इनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत आशान्वित हूं..." सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी एजिलियस के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कंपनी की स्थापना वर्ष 2013 में की थी। मंजीत नेशनल सिख अमेरिकी मीडिया, नीति एवं शिक्षण संस्थान पर आधारित 'सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड' के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि जब कभी भी भारत तैयार होगा वह बातचीत के लिए तैयार है। साथ ही, इस बात का जिक्र किया कि सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत बेहतर विकल्प है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन मे कहा, ‘पाकिस्तान ने कई बार स्थिति स्पष्ट की है। जब कभी भी भारत तैयार होगा हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत एक बेहतर विकल्प है। जकारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘हम क्षेत्रीय सुरक्षा, प्रगति और आर्थिक समृद्धि के वृहत हित में अच्छे पड़ोसी के संबंधों की नीति को आगे बढ़ाएंगे जिसके लिए बातचीत से विवादास्पद मुद्दों को सुलझाना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान निर्बाध, स्थायी और नतीजे देने वाली बातचीत में यकीन रखता है जिसमें आपसी हित के सभी मुद्दे पर चर्चा और समाधान हो।

ब्रासीलिया: ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रॉसेफ को महाभियोग की सुनवाई का सामना करने के लिए गुरुवार को निलंबित कर दिया गया और सत्ता उप राष्ट्रपति एवं मौजूदा समय में उनके सबसे बड़े राजनीतिक शत्रु माइकल टेमर के हाथों में चली गई और इसी के साथ लैटिन अमेरिका के इस सबसे बड़े देश में 13 साल के वाम शासन का पटाक्षेप हो गया है। सीनेट में चली करीब 22 घंटों की चर्चा के बाद ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति डिलमा के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। निलंबन वाले प्रस्ताव के पक्ष में 55 और विपक्ष में 22 मत पड़े। प्रस्ताव पारित होने के बाद महाभियोग समर्थक सीनेट सदस्यों ने खुशी का इजहार किया। वैसे, 68 वर्षीय डिलमा रॉसेफ को निलंबित करने के लिए 81 सदस्यीय सीनेट में साधारण बहुमत की जरूरत थी। डिलमा पर आरोप है कि उन्होंने बजट अकाउंटिंग कानूनों का उल्लंघन किया है। अब उनके खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में महीनों का समय लग सकता है और अगर दो तिहाई बहुमत से फैसला उनके खिलाफ हुआ तो फिर उन्हें स्थाई रूप से राष्ट्रपति के पद से हाथ धोना पड़ सकता है। डिलमा के निलंबन के कुछ घंटों के भीतर ही टेमर ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता संभाल ली।

वाशिंगटन: हाल में सामने आए चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन के बीच कड़े मुकाबले के संकेत मिलने पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस चुनाव में इतना कुछ दांव पर है कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘इन चुनावों में इतना कुछ दांव पर है कि इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।’ हर चार साल में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने का अर्थ यह है कि अमेरिकी जनता के पास यह अवसर होता है कि वह यह आंक सके कि कौन देश का नेतृत्व करने वाला है और कौन वास्तव में मुक्त दुनिया का नेतृत्व करने वाला है। ट्रंप (69) और हिलेरी (68) के बीच कड़ा मुकाबला दर्शाने वाले कुछ हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से जुड़े सवाल के जवाब में अर्नेस्ट ने कहा, ‘इन चुनावों में बहुत कुछ दांव पर है। राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि इसका परिणाम बेहद अहम होगा ।’ अर्नेस्ट ने कहा कि इस समय नतीजों के बारे में पूर्वानुमान कुछ भी हों, राष्ट्रपति यह तर्क रखते रहेंगे कि उनके बाद आने वाला व्यक्ति पिछले सात या आठ वषरें में हमारे द्वारा की गई प्रगति को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख