ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा और वह मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘पाकिस्तान इन घटनाक्रमों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाएगा।’ रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत के सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण से क्षेत्र में शक्ति संतुलन बिगड़ेगा। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा के प्रति आंख मूंदकर नहीं रहेगा और अपनी रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा प्रणाली में सुधार के लिए निश्चित तौर पर आधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल करेगा। अजीज ने कहा कि भारत को अमेरिका से सहयोग मिल रहा है जो यह सोचता है कि चीन को रोकने के लिए मजबूत भारत अत्यावश्यक है। भारत द्वारा देश में विकसित सुरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किए जाने के एक दिन बाद अजीज की टिप्पणी आई है।

वॉशिंगटन: आईएसआईएस ने सीरिया में अपनी स्व-घोषित राजधानी रक्का में आपातकाल घोषित किया है। अमेरिका की अगुवाई वाले आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने कहा, ‘हमने रक्का में आपातकाल घोषित किया जाना देखा है। अब इस आपातकाल का चाहे जो भी मतलब हो।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह शत्रु डरा महसूस करता है और उसको करना भी चाहिए।’ अमेरिकी सैन्य अधिकारी सोशल मीडिया और उन दूसरी खबरों पर नजदीकी निगाह बनाए हुए हैं जिनमें कहा गया है कि आईएसआईएस को लगता है कि वह जल्द ही अपनी स्व-घोषित राजधानी रक्का में घिर सकता है। मीडिया में आई खबरों में इसका संकेत मिलता है कि आईएसआईएस अपने लड़ाकों को शहर के आसपास भेज रहा है और कुछ इलाकों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है जिन पर उसे हवाई हमले और जमीनी हमले का अंदेशा है।

अदन: एक आत्मघाती बम हमलावर ने दक्षिणपूर्वी पत्तन शहर मुकाल्ला में आज यमन के कम से कम 25 व्यक्तियों की हत्या कर दी। यह जानकारी चिकित्साकर्मियों ने दी है। यह हमला इस सप्ताह का ऐसा दूसरा हमला है, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। एक प्रांतीय अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने शहर के एक पुलिस भर्ती केंद्र में पुरुषों की एक कतार में जाकर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। इस केंद्र को पिछले ही माह सरकारी बलों ने अपने कब्जे में लिया था। इससे एक साल पहले तक इसपर अलकायदा का शासन था। एक चिकित्सीय सूत्र ने कहा कि हमले में 60 लोग घायल भी हो गए थे।

बीजिंग: चीन ने रविवार को अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने आपसी विश्वास को भारी नुकसान पहुंचाया है। चीन ने यह बात पेंटागन द्वारा चीनी सैन्य क्षमताओं को लेकर बढ़ा चढ़ाकर पेश की गई रिपोर्ट के जवाब में कही है। उसका कहना है कि पेंटागन की यह रिपोर्ट जानबूझकर उसकी रक्षा नीतियों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। चीन ने इस वार्षिक रिपोर्ट पर गहरी असंतुष्टि और दृढ़ विरोध भी जताया है। उसने कहा है कि इस रिपोर्ट में देश के सैन्य विकास को गलत ढंग से पेश किया गया। शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस को दी इस रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन विवादित दक्षिण चीन सागर और अन्य स्थानों पर अपनी समुद्री मौजूदगी बढ़ाते हुए अवपीड़क तरकीबें इस्तेमाल कर रहा है और क्षेत्रीय तनावों को बढ़ा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपने नियंत्रण का दावा करने के लिए दक्षिण चीन सागर में अपने द्वारा निर्मित कृत्रिम द्वीपों के सैन्यीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। चीन की ओर से जवाबी हमला बोलते हुए रक्षा प्रवक्ता कर्नल यांग युजुन ने आरोप लगाया कि पेंटागन की वाषिर्क रिपोर्ट में चीन के सैन्य विकास को गलत तरह से पेश किया गया है और यह ‘‘चीन के सैन्य खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख