ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: सुप्रीम कोर्ट में ‘पनामागेट’ मामले में सुनवाई के दौरान जांच आयोग बनाने को लेकर मतभेद काफी गहरा हो गया जहां इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने कहा कि वह इस तरह की समिति का बहिष्कार करेगी जबकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का परिवार इस पर सहमत था। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी के पहले हफ्ते तक मामले की सुनवाई टाल दी क्योंकि सुनवाई के दौरान जांच आयोग बनाने को लेकर मतभेद काफी गहरा हो गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और चार अन्य याचिकाकर्ताओं के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद पांच सदस्यों की बड़ी पीठ पनामागेट मामले की सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि गलत तरीके से प्राप्त धन का प्रयोग शरीफ के परिवार ने लंदन में फ्लैट खरीदने में किया जो विदेशी कंपनियों के तौर पर चलाई जा रही थीं जैसा कि पनामा पेपर लीक में दिखाया गया है। अदालत ने स्वतंत्र आयोग के गठन पर विचार मांगा और इसने कहा कि अलग-अलग पक्षों की तरफ से मुहैया कराए साक्ष्य मामले पर निर्णय करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। लेकिन पीटीआई के वकील नईम बुखारी ने पनामागेट घोटाले की जांच के लिए आयोग बनाने के विचार का बहिष्कार करने के पार्टी के निर्णय की घोषणा की।

वाशिंगटन: सीरिया और इराक में वर्ष 2014 के आखिर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बल के अभियानों की शुरुआत से अब तक इस्लामिक स्टेट के कम से कम 50,000 जिहादी मारे गए हैं। अमेरिका के एक वरिष्ठ सन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। आईएस विरोधी गठबंधन द्वारा अगस्त साल 2014 से आतंकवादियों के खिलाफ इराक और सीरिया में करीब 16,000 हवाई हमले किए जा चुके हैं। इनमें से दो तिहाई हमले इराक में हुए हैं। साथ में, गठबंधन ने आईएस से लड़ने वाले स्थानीय बलों को भी प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराया है। अधिकारी ने कल बताया कि मैं गिनती नहीं कर रहा हूं लेकिन इस तरह की संख्या बहुत मायने रखती है, इसका प्रभाव दुश्मन पर पड़ता है। अधिकारी के मुताबिक, करीब 50,000 से ज्यादा संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हवाई हमले करना पुराना तरीका है। गठबंधन की गणना के मुताबिक, इन अभियानों में 173 नागिरकों की मौत हुई है जबकि आलोचकों का कहना है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं।

मुल्तान: पाकिस्तानी सोशल मीडिया मॉडल कंदील बलूच की तथा-कथित ‘‘झूठी शान’’ के लिए गला घोंटकर हत्या करने वाले उसके भाई तथा दो अन्य लोगों को आज अदालत में पेश किया जाना था लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवायी स्थगित करनी पड़ी। अपनी उत्तेजक सेल्फी के कारण लोकप्रिय हुई कंदील की उसके भाई मोहम्मद वसीम ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसने कहा था कि कंदील के कारण परिवार को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। वसीम ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपना अपराध स्वीकार किया। कट्टरपंथियों और दनियानूसी लोगों ने कंदील के पोस्ट को अभद्र बताते हुए उसकी आलोचना की थी, लेकिन प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सबको चुनौती देने वाला वीडियो अपलोड करने के लिए उसकी खूब तारीफ की थी। वसीम को आज उसके रिश्तेदार हक नवाज तथा टैक्सी चालक अब्दुल बासित सहित मुल्तान की अदालत में पेश किया जाना था। लेकिन वकीलों की हड़ताल होने के कारण सुनवायी नहीं हो सकी और पुलिस के गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं हो सके।

बीजिंग: चीन की सेना ने अशांत शिनजियांग क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास किया है। कश्मीर क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाले कमान के पुनर्गठन के बाद यह पहला सैन्य अभ्यास है। सरकारी अखबार ‘पीपुल्स डेली’ ने अभ्यास के बारे में संक्षिप्त खबर और तस्वीरें प्रकाशित की हैं। उसके मुताबिक, शिनजियांग उयगूर स्वायत क्षेत्र में समुद्र तल से 4,000 मीटर से ज्यादा उंचाई पर स्थित पहाड़ी इलाके में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शिनजियांग मिलिट्री एरिया कमान के 10,000 से ज्यादा सैनिकों ने इस सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा लिया। अखबार के मुताबिक, सात पहाड़ियों के विस्तृत क्षेत्र में आयोजित अ5यास के मिशन थे.. स्वयं को छुपाना, खुफिया जानकारी एकत्र करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना और पलटकर हमला करना। राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए सेना के पुनर्गठन के बाद पीएलए द्वारा किया गया यह पहला सुरक्षा अ5यास है। चिनफिंग सेना के प्रमुख हैं। सुधारों के तहत राष्ट्रपति ने सेना से तीन लाख सैनिकों की छंटनी की है, जिससे संख्या में काफी कमी आयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख