ताज़ा खबरें

बेरूत: एक आत्मघाती बम हमलावर ने आज सीरिया के शहर अल-बाब के पास हमला बोलकर 42 लोगों की जान ले ली। मारे गए लोगों में अधिकतर विद्रोही थे। कुछ ही घंटे पहले इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया बम हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सूसियान में उड़ा दिया। यह सीरिया के रणनीतिक शहर से आठ किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि दर्जनों लोग घायल हैं और उनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इस विस्फोट ने दो आसपास स्थित विद्रोही कमान चौकियों को उड़ा दिया और बड़ी संख्या में लड़ाकों को घायल कर दिया। अल-बाब तुर्क सीमा से महज 25 किलोमीटर दक्षिण में है। यह उत्तर सीरिया के प्रांत अलेप्पो में आईएस का अंतिम मजबूत गढ़ रहा है। विद्रोहियों ने इस शहर को हासिल करने के लिए पिछले साल हमले शुरू कर दिए थे। इसके लिए उसे तुर्की सैनिकों, युद्धक सामग्री और हवाई हमलों की मदद मिल रही थी। तुर्की ने पिछले अगस्त में एक अभियान के तहत सीरिया में सैनिक भेजे थे और कहा था कि इस अभियान के जरिए सिर्फ आईएस को ही नहीं बल्कि अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों को भी निशाना बनाया गया। इन लड़ाकों को वह आतंकी की संज्ञा देता है। अल-बाब के लिए चली यह लड़ाई पूरे अभियान में सबसे घातक रही है और इसमें कम से कम 69 तुर्की सैनिक मारे गए हैं।तुर्क रक्षामंत्री ने फिकरी इसिक ने कल कहा कि उसके विद्रोही सहयोगियों ने शहर पर ‘‘लगभग पूरा कब्जा’’ कर लिया है।

अतबा: इराकी सेना ने आज पहली बार मोसुल के पश्चिम में स्थित एक स्थान पर कब्जा किया। चार महीने पहले शहर पर कब्जा करने के लिए सेना ने अभियान की शुरूआत की थी। आतंकवाद निरोधक सेवा में लेफ्टिनेंट जनरल सामी अल अरीजी ने कहा कि उनके लोगों ने सेना के एक स्टेशन और मोसुल से दक्षिण पश्चिम स्थित एक गांव पर कब्जा कर लिया है और शहर के पड़ोस में स्थित आवासीय क्षेत्रों में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने एएफपी से कहा, ‘हमने गजलानी शिविर पर हमला कर उसे पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है, हमने तल अल..रयान पर भी नियंत्रण कर लिया है.. और अब हम अल मामून पर हमला कर रहे हैं।’ इराक के सुरक्षा बलों ने एक महीने पहले मोसुल के पूर्वी हिस्से पर कब्जा किया था और रविवार को टिगरिस नदी के पश्चिमी हिस्से की तरफ अभियान शुरू किया। यह नदी शहर को दो हिस्से में बांटती है।

कुआलालंपुर: उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम के शरीर से अत्यधिक जहरीला पदार्थ मिला है। मलेशियाई पुलिस ने कहा है आरंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या में जहरीली रसायन का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस जहरीली रसायन को वीएक्स तंत्रिका एजेंट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मलेशिया के रसायन विभाग ने इस मामले में जांच के लिए लिये उत्तरी कोरिया के एक व्यक्ति की आंख और चेहरे का नमूना लिया है। गौर हो कि बीते सोमवार को मकाऊ में किसी विमान का इंतजार कर रहे जोंग-नाम पर हमला हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत जहर से हुई। दक्षिण कोरिया शुरू से आरोप लगाता रहा है कि इस हत्या के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है।

वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अमेरिका आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को खदेड़ देगा और उनका समूल नाश कर देगा ताकि वह उनके देश और देशवासियों के लिये खतरा नहीं पैदा कर सके। वाशिंगटन में कल आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में अपने संबोधन में पेंस ने कहा, ‘हमलोग आईएसआईएस को खदेड़ देंगे और उनके स्रोत का समूल नाश कर देंगे ताकि वह हमारे देश या हमारे परिवारों के लिये खतरा पैदा नहीं कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिकी सेना का पुनर्निर्माण शुरू करने जा रहे हैं। हमलोग लोकतंत्र के शस्त्रागार का पुनर्निर्माण करेंगे। हम अपने सैनिकों, नौसैनिकों, वायुसैनिकों, मरीन और तटरक्षकों को संसाधान उपलब्ध करायेंगे और उनके मिशन को पूरा करने एवं घर सुरक्षित लौटने के लिये जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध करायेंगे।’ पेंस ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन कामकाजी परिवारों, छोटे कारोबारियों और किसान परिवारों के लिये टैक्स में कटौती कर एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने जा रहा है। पेंस ने कहा, ‘हमलोग नौकरियां खत्म करने वाले नियमांे को हटा रहे हैं और बराक ओबामा के हस्ताक्षर वाले असंवैधानिक शासकीय आदेशों को रद्द करने जा रहे हैं।’ वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पेंस ने कहा कि ट्रम्प अमेरिका को पहले रखते हैं और उन्होंने अमेरिकी लोगों की नौकरी पर वापसी पहले ही शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘वह सेना का पुननिर्माण कर रहे हैं और अपने दुश्मनों पर नजर रख रहे हैं। वह कानून प्रवर्तन का समर्थन करते हैं और अवैध आव्रजन को हमेशा के लिए खत्म कर रहे हैं।’ पेंस ने कहा कि ट्रम्प अपने वादों के पक्के इंसान हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख