ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वॉशिंगटन: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी एक लेखिका और समाजसेविका थीं। रोजलिन कार्टर ने 1977 से 1981 तक अपने पति के राष्ट्रपति पद के दौरान व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली भूमिका निभाई।

उन्होंने मुखरता के साथ दुनिया भर में मानवाधिकारों, लोकतंत्र और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को उठाया। पिछले कई महीनों से उनके परिवार वाले उनकी देखभाल कर रहे थे। वो मनोभ्रंश बीमारी से पीड़ित थीं।

जिमी कार्टर ने लिखा एक भावुक संदेश

कार्टर सेंटर की ओर से एक बयान जारी किया गया कि उन्होंने जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित अंतिम सांसें ली। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने बयान में कहा, "मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसमें रोजलिन मेरी बराबर की भागीदार थी।"

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम फिलहाल नहीं होगा। युद्धविराम की खबरों के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते से साफ इंकार कर दिया है। दरअसल वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्जनों बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद रहेगी। लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों पर ही विराम लगा दिया है।

दरअसल वाशिंगटन पोस्ट को युद्धविराम वाले समझौते की खबर इसकी जानकारी रखने वाले कुछ लोगों से मिली थी। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस डील के तहत छह पन्नों के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। इस समझौते के तहत दोनों ही पक्ष अगले पांच दिनों के लिए लड़ाई को रोक देंगे। इस बीच हर 24 घंटे पर 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा किया जाएगा। लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अब तक बंधकों की रिहाई के बदले कोई युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है।

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर हाई कोर्ट ने आतंकी ओसामा बिन लादेन का पता बताकर अमेरिकी की खुफिया एजेंसी सीआईए (सीआईए) की मदद करने वाले डॉ शकील अफरीदी को शुक्रवार (17 नवंबर) को राहत दी। कोर्ट ने शकील अहमद की पत्नी और बच्चों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से हटान का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा- पत्नी-बच्चे देश से बाहर जा सकते हैं

कोर्ट ने ये फैसला शकील अहमद की पत्नी इमराना शकील की याचिका पर सुनाया है। दरअसल, एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में नाम होने पर होने पर शख्स पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकता है। ऐसे में सूची से नाम हटने पर इमराना और उनके बच्चे पाकिस्तान से बाहर जा सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इमराना शकील की वकील आरिफ जेन अफरीदी ने कहा कि डॉ शकील अफरीदी की पत्नी का नाम लिस्ट में सरकार ने डाला और फिर इसे नहीं हटाया। उन्होंने कहा, ''इमराना ने कोई अपराध नहीं किया। ये कोई साबित भी नहीं कर सका है। ऐसे में इमराना और उनके बच्चे का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में कुछ रिपोर्ट के आधार पर डाला गया था।''

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के बाद दुन‍िया दो धड़ों में बंट गई है। इस युद्ध को लेकर रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन अपने ही कई लोगों का व‍िरोध झेल चुके हैं। यूक्रेन युद्ध को लेकर ल‍िए गए कई फैसलों पर उनकी आलोचना हुई हो चुकी है। हालांकि पुतिन का विरोध करने वाले कई लोगों की रहस्‍यमयी तरीकों से मौत के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला पूर्व रूसी जनरल व्लादिमीर स्विरिडोव का आया है ज‍िनकी बुधवार (15 नवंबर) को उनकी पत्नी के साथ बेड पर लाश मिली है।

क्रेमलिन ने पूर्व रूसी जनरल के निधन पर नहीं की कोई टिप्पणी

अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक ने एक सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया क‍ि पूर्व रूसी जनरल व्लादिमीर स्विरिडोव ने एयर फोर्स की ट्रेनिंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना की थी। अब उनका शव बुधवार को संदिग्ध अवस्था में म‍िला। 68 वर्षीय स्विरिडोव के साथ म‍िले शव को बुधवार को एक अज्ञात महिला का बताया गया था.. अब पता चला है कि वह उनकी पत्नी थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख