बगदाद: सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पिछले साल इराक से चोरी हुआ बेहद खतरनाक रेडियोएक्टिव मेटीरियल आईएसआईएस के आतंकियों के हाथ लग चुका है। इसका खुलासा इराकी एनवायरमेंट मिनिस्ट्री और सिक्योरिटी एजेंसियों के डॉक्यूमेंट्स में हुआ है। इसके चलते ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस डर्टी बम से वेस्टर्न कंट्रीज पर हमला कर सकता है। लैपटॉप साइज के प्रोटेक्टिव केस में रखे गए इस मेटीरियल का नाम इरीडियम 192 है। पिछले साल नवंबर में इराकी शहर बसरा से यह चोरी हो गया था। ऑयलफील्ड सर्विसेस कंपनी वेदरफोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि जिस बंकर में यह मेटीरियल रखा गया था, उस पर उनका कंट्रोल नहीं है। इसके चलते सिक्योरिटी एजेंसियों को डर है कि इसे आतंकियों ने चुराया है और वे इससे डर्टी बम बना सकते हैं। आपको बता दें कि न्यूक्लियर मेटीरियल से बने बम से खतरनाक रेडिएशन फैल सकता है।
इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने इरीडियम 192 को रेडियोएक्टिव सोर्सेज की कैटेगिरी 2 में रखा है।