ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: कट्टरपंथी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने बीते मंगलवार को इराक के पश्चिमोत्तर नीनवे प्रांत के मोसुल शहर में एक किशोरवय उम्र के लड़के की हत्या कर दी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 15 साल के इस लड़के की गलती सिर्फ यह थी कि आईएसआईएस ने मध्य मोसूल शहर में उसे पश्चिमी संगीत (पॉप म्यूजिक) सुनते पकड़ लिया था। निनिवेष मीडिया सेंटर के एक प्रवक्ता के मुताबिक, '15 साल के अयाम हुसैन को आईएस के जिहादियों ने मध्य मोसूल स्थित नवी यूनिस मार्केट में उसके पिता के ग्रोसरी स्टोर में पॉप म्यूजिक सुनते पकड़ लिया था।' एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आईएस जिहादी ने सरेआम इराकी लड़के की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। मंगलवार शाम लड़के का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। मोसूल के लोगों ने इस घटना के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है।

पश्चिमी संगीत को नहीं सुनने को लेकर सरिया कोर्ट ने कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं लगा रखा है। सूत्रों का कहना है कि मोसूल शहर में यह अपने आप में पहली घटना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख