भुवनेश्वर: कांग्रेस ने कटक लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो और बेगुनिया विधानसभा सीट से पृथ्वी बल्लभ पटनायक को मैदान में उतारा है। पृथ्वी राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत जे बी पटनायक के पुत्र हैं। पृथ्वी पहली बार मैदान में उतर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार की रात ओडिशा की नौ विधानसभा और दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में पंचानन कानूनगो और पटनायक के नाम शामिल हैं।
कटक सीट पर पूर्व वित्त मंत्री कानूनगो का मुकाबला भाजपा के प्रकाश मिश्रा और बीजद के पांच बार से सांसद भतृहरि महताब से होगा। मिश्रा अवकाशप्राप्त आईपीएस अधिकारी हैं। कांग्रेस ने जाजपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से मानस जेना को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला बीजद प्रत्याशी शर्मिष्ठा सेठी से होगा। कांग्रेस ने जाजपुर विधानसभा सीट से संतोष कुमार नंदा को मैदान में उतारा है वहीं कामख्यानगर से भवानी शंकर महापात्रा, पारादीप से अरिंदम सरखेल, पिपली से युधिष्ठिर सामंतराय को टिकट दिया है।
पार्टी द्वारा घोषित सूची के अनुसार मानस दास पटनायक को बालासोर से, स्मृति रेखा पाही को धर्मशाला से त्रिनाथ बेहेरा को हिंडोल से और बॉबी मोहंती को बारंबा से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अब तक राज्य की 21 लोकसभा सीट में से 17 के लिए तथा 147 विधानसभा सीटों में से 123 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।