ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को उत्तर प्रदेश की सेहत की फिक्र रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी बीमार हो गया तो समझ लीजिए पूरा देश बीमार हो गया। यादव ने कहा कि यूपी से ही देश का बहुत कुछ तय होता है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के दिल मिले रहने चाहिए। मुख्यमंत्री यहाँ राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जिले के अजीजपुर जिगनेरा गांव में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को पूरा कराने में प्रदेश सरकार कतई पीछे नहीं रहेगी। इस दौरान उन्होंने शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज के लिए और जमीन अधिग्रहित किए जाने की बात कही, ताकि भविष्य में मेडिकल कालेज के विस्तारीकरण में दिक्कत न आये । मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ही शाहजहांपुर में मेडिकल स्वीकृत किया गया है, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में बनने वाला 14वां मेडिकल कालेज है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): भाजपा ने राज्यपाल राम नाईक से कैराना समेत प्रदेश के अन्य स्थानों से हुए पलायन से सम्बंधित शिकायतों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज (शुक्रवार) यहाँ राज्यपाल से मुलाकात की। मौर्य ने राज्यपाल को 6 सूत्रीय ज्ञापन के साथ कैराना प्रकरण पर भाजपा जांच दल की रिपोर्ट भी सौंपी। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कैराना की स्थिति को भयावह बताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि कैराना में सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में वर्ग विशेष के अपराधियों की दहशत से लोग परिवार के साथ पलायन कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस व प्रशासन के संरक्षण में सुरक्षा के साथ पलायन करने वालों का पुनर्वास कराया जाए। पलायन के लिए जिम्मेदार अपराधियों को दण्डित करने के साथ प्रभावित व्यक्तियों को विशेष मुआवजा दिया जाए। बाद में मौर्य पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल ने उनकी मांगों और जांच रिपोर्ट को सरकार और राष्ट्रपति को भेजने का आश्वासन दिया है। इस सिलसिले में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा विधानमंडल के नेता सुरेश खन्ना ने अपनी तीन पृष्ठ की जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी सरकार के चार साल के कार्यकाल में पलायन यकायक शुरू हुआ है। 2014 में कैराना में तीन लोगों की रंगदारी न देने के कारण हत्या हुई। उसके बाद वहां दहशत का माहौल बन गया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को दस और विधानसभा सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर दिए। संवाददाताओं से बातचीत में शिवपाल ने बताया कि देवबंद (सहारनपुर) से मीना राणा, जेवर (गौतमबुद्धनगर) से वेवन नागर, मथुरा से डॉ. अशोक अग्रवाल, आगरा ग्रामीण (आगरा) से राकेश बघेल, मीरगंज (बरेली) से हाजी जाहिद हुसैन, बबीना (झांसी) से श्याम सुन्दर यादव, झांसी नगर (झांसी) से दीपमाला कुशवाहा और गोरखपुर ग्रामीण (गोरखपुर) से विजय बहादुर यादव को टिकट दिया गया है। वहीं देवरिया से विजय प्रताप यादव, मझंवा (मिर्जापुर) से श्रीमती प्रभावती यादव, दुद्धी (सोनभद्र) से रूबी प्रसाद को टिकट दिया गया है। सपा इस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर अब तक 156 प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है।

लखनऊ: कैराना से हिंदुओं के पलायन को लेकर समाजवादी पार्टी ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सपा के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कैराना से कोई पलायन नहीं हुआ है, पहले मोदी जी और भाजपा गुजरात दंगे के बाद राज्य से हुए पलायन का जवाब दें। प्रदेश में कैराना की सियासत के बीच सपा के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल ने कहा है कि कैराना क्या पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं कोई पलायन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पास खुफिया रिपोर्ट व अन्य जांच रिपोर्ट है जिसके अनुसार कैराना में कोई पलायन नहीं हुआ है। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पूरे यूपी में कहीं कोई घर छोड़कर नहीं गया। शिवपाल ने कहा, जो भी लोग कैराना गए हैं या जाने की सोच रहे हैं वह सिर्फ राजनीति करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार प्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की भाजपा की साजिश का कामयाब नहीं होने देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख